#Alvida2018: जानिए 2018 में सबसे ज़्यादा मुकाबले जीतने वाले 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम
साल 2018 बस चंद घंटों का मेहमान है लेकिन इस साल रेसलिंग जगत ने रेसलिंग फैंस को काफी कुछ दिया है। जॉन सीना और अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार्स की गैरमौजूदगी में कुछ नए स्टार्स ने अपना जलवा दिखाया, तो वंही विमेंस डिवीजन पर इस साल WWE ने काफी ज़्यादा ध्यान दिया और इसके परिणाम भी मिले। साल 2018 में कुछ रेसलर्स ने लगातार जीत हासिल की। जानें सबसे ज़्यादा जीत हासिल करने वाले 5 रेसलर्स के नाम।
'द आर्किटेक्ट' ने जीते सबसे ज़्यादा मुकाबले
रॉलिंस 2017 में सबसे ज़्यादा मुकाबले जीतने वाले सुपरस्टार थे और उन्होंने 2018 में एक बार फिर इसे दोहराया। लगभग आधे 2018 तक रॉलिंस के पास चैंपियनशिप थी और उन्होंने रॉ को मंडे नाइट रॉलिंस बना दिया। चाहे वह फिन बैलर के साथ मुकाबला हो या फिर TLC पर डीन एंब्रोज़ के खिलाफ मुकाबला, रॉलिंस ने हर मैच में लोगों को अवाक किया है। रॉलिंस ने 2018 में रॉ या स्मैकडाउन सुपरस्टार्स में सबसे ज़्यादा 35 मुकाबले जीते।
फिन ने यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लिए खूब मेहनत की
फिन बैलर ने 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीता था लेकिन चोट की वजह से 22 घंटे में ही उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा। 2018 में भी चोट से जूझ रहे बैलर ने एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का पीछा किया। रॉ पर बैलर ने बैरन कॉर्बिन के साथ तगड़ा मुकाबला लड़ा। समरस्लैम पर उनके डिमोन करैक्टर ने साल का सबसे एकतरफा मुकाबला जीता। बैलर ने इस साल 31 मुकाबले जीते और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
मॉन्स्टर ने खूब मचाई तबाही
स्ट्रोमैन ने इस साल खूब जमकर तबाही मचाई। रिंग के बाहर उन्होंने टीवी प्रोडक्शन ट्रक को उलट दिया। इसके अलावा उन्होंने रॉ के रिंग को गिरा दिया, तो वहीं बैकस्टेज पर भी लोगों को जमकर पीटा। स्ट्रोमैन ने 10 वर्षीय बच्चे के साथ टीम बनाकर पहला WWE चैंपियनशिप जीता और मिस्टर 'मनी इन द बैंक' बने। अगर वह चोटिल न हुए होते तो शायद तबाही का नजारा कुछ और होता। स्ट्रोमैन ने कुल 29 मुकाबले जीते।
असुका से मुकाबले के लिए कोई तैयार नहीं
भले ही रेसलमेनिया पर असुका का लगभग ढाई साल से चला आ रहा अजेय क्रम टूट गया हो लेकिन फिर भी वह सबसे ज़्यादा जीत हासिल करने वाली महिला रेसलर हैं। असुका ने इस साल पहला महिला रॉयल रंबल मैच जीता और रॉ से लेकर स्मैकडाउन तक की सुपरस्टार्स को चित किया। असुका ने अपने डॉयलाग 'Nobody is ready for Asuka' को 2018 में सच साबित कर दिया। इस साल असुका ने कुल 27 मुकाबले जीते।
हारने का नाम ही नहीं लेते स्टाइल्स
स्टाइल्स ने इस लिस्ट में साल के अंत में जगह बनाई है। स्टाइल्स 2016 से लगातार सबसे ज़्यादा मुकाबले जीतने वाले रेसलर्स की लिस्ट में शामिल हो रहे हैं। इस साल WWE चैंपियनशिप पर स्टाइल्स ने मजबूत पकड़ बनाए रखी। केविन ओवंस, सामी जैन, शिंस्के नाकामुरा और समोआ जो जैसे सुपरस्टार्स की चुनौतियों से निपटने हुए उन्होंने अपने टाइटल की रक्षा की। इस साल स्टाइल्स ने कुल 26 मुकाबलों में जीत हासिल की है।