PSG छोड़ना चाहते हैं नेमार, स्पोर्टिंग डायरेक्टर से मीटिंग में फिर जाहिर की इच्छा
क्या है खबर?
पेरिस सेंट जर्मन (PSG) के लिए खेलने वाले ब्राज़ीली स्टार नेमार लगातार फ्रेंच क्लब को छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक क्लब के हाल ही में क्लब के स्पोर्टिंग डायरेक्टर के साथ हुई एक छोटी मीटिंग में नेमार ने फिर से क्लब छोड़ने की इच्छा जताई है।
नेमार ने PSG के साथ ट्रेनिंग सेशन पर आने में भी देरी की थी और वह लगभग एक हफ्ते बाद क्लब के साथ जुड़े हैं।
नेमार
स्पोर्टिंग डायरेक्टर से लगातार क्लब छोड़ने की बात कर रहे हैं नेमार
लियोनार्डो ने इसी महीनेे PSG के स्पोर्टिंग डायरेक्टर पद पर वापसी की है और तब से वह कई बार टेलीफोन पर नेमार से बात कर चुके हैं।
नेमार के पिता भी कई बार क्लब को बता चुके हैं कि उनका बेटा क्लब छोड़ना चाहता है।
हालांकि, ESPN FC की रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार नेमार और लियोनार्डो के बीच आमने-सामने बैठकर बात हुई है जिसमें नेमार ने क्लब छोड़ने की इच्छचा जताई है।
ट्रेनिंग
नेमार ने नहीं की PSG के साथ ट्रेनिंग
भले ही नेमार पेरिस आ गए हैं, लेकिन उन्होंने PSG के साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग नहीं की है।
हालांकि, नेमार ने जिम में जमकर पसीना बहाया था।
कोपा अमेरिका शुरु होने से पहले ही नेमार एक दोस्ताना मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे और कोपा अमेरिका में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
फिलहाल नेमार को कुछ टेस्ट पास करने होंगे जिसके बाद ही वह मैदान में वापसी कर सकेंगे।
बार्सिलोना
क्या नेमार को वापस लाएगा बार्सिलोना?
लंबे समय से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि नेमार एक बार फिर वापस बार्सिलोना जाना चाहता हैं, लेकिन PSG उन्हें बेचना नहीं चाहता है।
हालांकि, बार्सिलोना ने हाल ही में एटलेटिको मैड्रिड से एंटोइन ग्रीज़मन को 120 मिलियन यूरो में खरीदा है।
ग्रीज़मन के आने के बाद बार्सिलोना का नेमार को खरीदना संभव नहीं लग रहा है क्योंकि टीम ओस्माने डेम्बेले और फिलिपे कुटीनियो जैसे खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं।