Page Loader
पिता थे शानदार फुटबॉलर, लेकिन बेेटे निकले उनसे भी आगे, पांच सबसे सफल पिता-पुत्र की जोड़ियां

पिता थे शानदार फुटबॉलर, लेकिन बेेटे निकले उनसे भी आगे, पांच सबसे सफल पिता-पुत्र की जोड़ियां

लेखन Neeraj Pandey
Apr 18, 2019
06:10 pm

क्या है खबर?

भले ही फुटबॉल में लोग कई रास्तों से आते हैं, लेकिन यह एक फैमिली स्पोर्ट है जिसमें एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को यह विरासत में मिलती रही है। बहुत से मशहूर फुटबॉलर्स के बेटों ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने का निर्णय लिया है और काफी सफल भी रहे हैं। जानें, ऐेसे ही 5 बेहद सफल पिता-पुत्र की जोड़ियों को जिन्होंने फुटबॉल के पिच पर काफी कीर्तिमान हासिल किए हैं।

अलोंसो

स्पेन के लिए खेल चुकी हैं तीन पीढ़ियां

वर्तमान समय में चेल्सी और स्पेन के लिए खेलने वाले मार्कस अलोंसो के दादा मार्कितोस ने रियल मैड्रिड के लिए 158 खेलकर पांच यूरोपियन कप जीते थे। मार्कितोस के बेटे मार्कस अलोंसे जब 1982 में एटलेटिको मैड्रिड से बार्सिलोना आए थे तब वह स्पैनिश फुटबॉल के सबसे महंगे ट्रांसफर वाले खिलाड़ी बने थे। चेल्सी के लिए खेल रहे अलोंसो ने डिफेंस में खेलते हुए भी अपने पिता के गोलस्कोरिंग रिकॉर्ड को लगभग मैच कर लिया है।

औबामेयांग

औबमेयांग और उनके पिता

वर्तमान समय में आर्सनल के लिए खेलने वाले फारवर्ड खिलाड़ी पिएरे एमरिक औबामेयांग के पिता डिफेंडर थे और उन्होंने अपने क्लब करियर में 400 से ज़्यादा मैच खेले थे। जनवरी 2018 में 78 मिलियन पौंड में आर्सनल ने पिएरे एमरिक औबामेयांग को क्लब रिकॉर्ड कीमत में खरीदा था। शुरुआती दिनों में औबामेयांग ने बोरुशिया डार्टमंड के लिए 213 मैचों में 141 गोल दागे थे और फुटबॉल जगत का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

डेली ब्लिंड

अयैक्स के लिए खेलने वाले पिता-पुत्र

पूर्व मैनचेस्टर यूनाइटेड प्लेयर डेली ब्लिंड वर्तमान समय में अपने होम क्लब अयैक्स के लिए खेल रहे हैं। ब्लिंड के पिता डेनी ब्लिंड ने अयैक्स के लिए खेलते हुए 372 मुकाबलों में चैंपियन्स लीग, UEFA कप विनर्स कप, UEFA कप और UEFA सुपर कप जीता था। डेली ब्लिंड ने नीदरलैंड के लिए अपने पिता से ज़्यादा मुकाबले खेले हैं और क्लब लेवल पर भी उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।

थियागो और रफीनिया

वर्ल्ड कप विजेता पिता के पुत्र

ब्राज़ील के लिए 35 मुकाबले खेलने और 1994 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले मजीनियो ने अपने क्लब करियर का ज़्यादातर समय स्पेन और इटली में बिताया था। उनके बेटों थियागो और रफीनिया ने बार्सिलोना के साथ करियर शुरु किया। वर्तमान समय में रफीनिया बार्सिलोना तो वहीं थियागो बायर्न म्यूनिख के लिए खेल रहे हैं। थियागो स्पेन के लिए तो हीं रफीनिया ब्राज़ील के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल खेलते हैं।

पेपे रेइना

गोलकीपर पिता के गोलकीपर पुत्र

मिगले रेइना ने बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड के लिए 100 से ज़्यादा मैच खेले थे। हालांकि, उनके बेटे पेपे ने तीन अलग क्लबों के लिए 100 से ज़्यादा मुकाबले खेले हैं। पेपे ने लिवरपूल के लिए अपने करियर में सबसे ज़्यादा 285 मुकाबले खेले थे। पेपे और मिगेल दोनों ने चैंपियन्स लीग का फाइनल गंवाया था। हालांकि, पेपे ने स्पेन के साथ एक वर्ल्ड कप और दो यूरोपियन चैंपियनशिप जीती थी।