रिंग में कपड़े उतरवाने से लेकर महिला रेसलर्स के लिए इस्तेमाल की गई 5 घटिया स्टोरीलाइंस
वर्तमान समय में WWE में महिला रेसलिंग पर काफी ध्यान दिया जा रहा है और महिला रेसलर्स को भी बढ़िया मैच लड़ाए जा रहे हैं। हालांकि, पहले के समय में ऐसा नहीं होता था और महिलाओं को मुकाबले लड़ने के अलावा भी काफी चीजें करनी होती थीं। महिला रेसलर्स को काफी अजीब स्टोरीलाइन में डाला जाता था और उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। जानें, टॉप-5 महिला रेसलर्स को जिन्हें बेहद भद्दी स्टोरीलाइन में रखा गया।
लूनी लेन और सैवी की लेस्बियन एक्शन वाली स्टोरीलाइन
2002 में WWE की क्रिएटिव बेहद घटिया काम कर रही थी। उस समय कंपनी में महिला रेसलर्स को सेक्स सिंबल के अलावा और कुछ समझा नहीं जाता था। लूनी लेन और सैवी इंडिपेन्डेंट सर्किट में रेसलिंग करती थीं और उन्हें नौकरी का तलाश थी ऐसे में WWE ने अपना हित साध लिया। इन दोनों रेसलर्स के साथ किसी और महिला को मिलाकर कंपनी ने लेस्बियन एक्शन वाली स्टोरीलाइन चला ली।
चायना को लकवा मारने वाली स्टोरीलाइन
WWE कई बार स्टोरीलाइन को बदलने या फिर किसी स्टोरी को खींचने के लिए चोट का बहाना बनाता रहा है। 2001 में रॉयल रंबल में अपने टाइटल को डिफेंड करते समय चायना को पीठ में चोट लगी और उस समय उन्होंने अपनी गर्दन भी चोटिल कर ली थी। कई लोग दौड़कर वहां आए और चायना को स्ट्रेचर पर उठाकर वहां से ले जाया गया। कंपनी की इस लापरवाही की वजह से चायना की जान भी जा सकती थी।
सेक्स टेप दिखाने का वादा करना
एटीट्यूड एरा से पहले WWE महिला रेसलर्स के साथ भड़कीले सेगमेंट दिखाती थी और उन्हें मैच को लेकर बहुत ज़्यादा चिंता नहीं होती थी। ऐसे ही एक शो के दौरान कंपनी ने वादा किया कि वह अगले शो पर सनी की सेक्स टेप लोगों को दिखाएंगे। बाद में लोगों के सामने सनी से कुछ भद्दे सवाल किए गए और शो को पूरी तरह से किसी वयस्क शो की तरह दिखाने की पूरी कोशिश की गई।
मिकी जेम्स को बुरी तरह बेइज़्ज़त करने वाली स्टोरीलाइन
मिकी जेम्स अभी भी WWE की सबसे बेहतरीन महिला रेसलर्स में से एक हैं। हालांकि, 2006 के समय में काफी लोग उनसे जलते थे। लोगों और WWE मैनेजमेंट का मानना था कि जेम्स का वजन काफी ज़्यादा बढ़ गया था, लेकिन वास्तव में ऐसा हुआ नहीं था। मिकी को परेशान करने और उन्हें बेइज़्ज़त करने के लिए पिगी जेम्स की स्टोरीलाइन चला दी गई, जिसमें उनकी तुलना सुअर से की जा रही थी।
मैकमैहन द्वारा ट्रिश स्ट्रेटस की बेइज़्ज़ती
यदि आप पुराने WWE फैन हैं तो आपको पता ही होगा कि हर महिला रेसलर को टीवी पर विंस मैकमैहन के साथ कुछ अंतरंगी चीजें करनी पड़ती थीं। हालांकि, 2001 में विंस ने ट्रिश के साथ जो किया था वह काफी ज़्यादा बेइज़्ज़ती महसूस कराने वाली चीज थी। विंस नें ट्रिश को रिंग में खड़ा करके उन्हें अपने सारे कपड़े उतारने पर मजबूर किया था। इतना ही नहीं उन्हें कुत्ते की तरह भौंकने को भी कहा गया था।