
IPL: फाइनल जीतने के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स की पांच यादगार जीत
क्या है खबर?
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है।
इस टीम ने लीग के पहले सीजन से लेकर पिछले सीजन तक अपने फैंस को कई रोमांचक मुकाबले दिए हैं।
2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR ने दो बार IPL का खिताब भी जीता है।
एक नजर डालते हैं IPL में फाइनल के अलावा KKR द्वारा हासिल की गई पांच यादगार जीत पर।
#1
RCB के खिलाफ हासिल की करीबी जीत
IPL 2008 के मुकाबले में KKR ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों के मुकाबले में 129 रन का स्कोर बनाया था।
डेविड हसी ने 12 गेंदों में सबसे ज़्यादा 26 तो वहीं सौरव गांगुली ने 20 रन बनाए थे।
आखिरी तीन ओवरों में RCB को जीत के लिए 39 रन चाहिए थे और उनके सात विकेट शेष थे।
उन्होने इन तीन ओवरों में 33 रन बना लिए, लेकिन पांच रन से मैच हार गए।
#2
नरेन ने दिलाई पुणे वारियर्स के खिलाफ जीत
IPL 2012 के मुकाबले में KKR ने पुणे वारियर्स के खिलाफ गौतम गंभीर (56) की बेहतरीन पारी की बदौलत 150 का स्कोर बनाया था।
स्कोर का पीछा करने उतरी पुणे को आखिरी चार ओवरों में जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी।
सुनील नरेन ने 17वें और 19वें ओवर में केवल 4-4 रन ही खर्च किए और पुणे को आखिरी ओवर में 18 रन की जरूरत थी।
KKR ने सात रन से यह मुकाबला अपने नाम किया था।
#3
RCB को दो रन से हराया
IPL 2014 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने RCB के खिलाफ 150 रन बनाए थे।
स्कोर का पीछा करने उतरी RCB एक समय 16वें ओवर तक 122/3 का स्कोर बना चुकी थी।
आखिरी ओवर में RCB को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे, लेकिन विनय कुमार ने केवल छह रन ही दिए और KKR ने दो रन से मुकाबला जीत लिया।
विनय कुमार ने चार ओवर में 26 रन खर्च किए और दो विकेट चटकाए।
#4
KXIP के खिलाफ एक विकेट से जीता KKR
IPL 2015 में KXIP ने पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR को 184 रनों का लक्ष्य दिया था।
स्कोर का पीछा करते समय KKR 11वें ओवर तक 83 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी।
आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में 159 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।
आखिरी ओवर में आठ रन की जरूरत होने पर पीयूष चावला ने छक्का लगाकर KKR को एक विकेट से जिताया।
#5
KKR ने राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स को दो विकेट से हराया
IPL 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR को 161 रनों का लक्ष्य दिया था।
स्कोर का पीछा करने उतरी KKR को पारी की पहली गेंद पर ही झटका लगा और एक समय वे 18वें ओवर तक 139 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुके थे।
KKR को आखिरी ओवर में सात रन की जरूरत थी और तिसारा परेरा ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाते हुए उन्हें दो विकेट से जीत दिलाई।