
रियल मैड्रिड में जिनेदिन जिदान की जगह ले सकते हैं ये पांच मैनेजर्स
क्या है खबर?
पूर्व फ्रेंच फुटबॉलर जिनेदिन जिदान ने रियल मैड्रिड के मैनेजर पद को छोड़ दिया है। उन्होंने 2020-21 सीजन समाप्त होते ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिदान दूसरी बार मैड्रिड के मैनेजर का पद छोड़ चुके हैं।
मैड्रिड ने 2009-10 के बाद पहली बार बिना खिताब जीते ही किसी सीजन की समाप्ति की है।
जिदान के जाने के बाद मैड्रिड को नए मैनेजर की तलाश है। एक नजर उन पांच लोगों पर जो जिदान की जगह ले सकते हैं।
#1
कौंटे हो सकते हैं सटीक विकल्प
इटैलियन मैनेजर एंटोनियो कौंटे मैड्रिड के लिए जिदान का सटीक विकल्प हो सकते हैं। कौंटे के अंडर हाल ही में इंटर मिलान ने लगभग एक दशक बाद सेरी-ए का खिताब जीता है।
2006 से मैनेजिंग कर रहे कौंटे ने अधिकतर समय इटली में ही बिताया है और वह अटैकिंग फुटबॉल के लिए जाने जाते हैं। कौंटे ने मिलान छोड़ दिया है और फिलहाल फ्री हैं। वह भी स्पेन में अनुभव हासिल करना चाहेंगे।
#2
मैड्रिड की रडार पर हैं पोचेटीनो
अर्जेंटीनी मैनेजर माउरिशियो पोचेटीनो को पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने जनवरी में अपना मैनेजर नियुक्त किया था, लेकिन वह इस समर क्लब छोड़ सकते हैं।
ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पोचेटीनो टॉटेन्हम वापस आ सकते हैं, लेकिन मैड्रिड उन पर लंबे समय से निगाह रख रही है। पोचेटीनो पहले एस्पान्योल को मैनेज कर चुके हैं और वह भी मैड्रिड जैसे बड़े क्लब के ऑफर को ठुकराना नहीं चाहेंगे।
#3
जल्द ही फ्री एजेंट हो जाएंगे लो
जर्मनी फुटबॉल टीम को लंबे समय से मैनेज करते आ रहे योआकिम लो जल्द ही टीम से हटने वाले हैं। 2014 में जर्मनी को विश्व कप जिता चुके लो की जगह हैंसी फ्लिक अब जर्मनी को मैनेज करेंगे।
लो लंबे समय से मैड्रिड की रडार पर हैं और उनके पास बड़े खिलाड़ियों को मैनेज करने का काफी अनुभव है। जल्द ही वह फ्री एजेंट होने वाले हैं और मैड्रिड इस मौके का फायदा लेना चाहेगी।
#4
पिछले समर से ही खाली बैठे हैं सार्री
पिछले समर युवेंटस को सेरी-ए चैंपियन बनाने के बाद माउरिजियो सार्री ने क्लब छोड़ दिया था और तब से ही वह खाली बैठे हैं। सार्री ने चेल्सी को भी मैनेज किया है। वह इससे पहले नापोली को भी मैनेज कर चुके हैं।
62 वर्षीय सार्री फुटबॉल के सबसे चतुर दिमाग वाले मैनेजर्स में से एक हैं। लंबे समय से खाली बैठे सार्री को काम की तलाश है और मैड्रिड उन्हें काम दे सकती है।
#5
राउल को प्रमोट कर सकती है मैड्रिड
रियल मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी राउल गोंजालेज फिलहाल मैड्रिड की रिजर्व टीम को मैनेज कर रहे हैं। जिदान को भी रिजर्व टीम से ही प्रमोट करके सीनियर टीम की कमान सौंपी गई थी और अब राउल के मामले में भी यह हो सकता है।
43 साल के राउल का खिलाड़ी के तौर पर मैड्रिड के साथ करियर काफी सफल रहा है। ऐसा हो सकता है कि क्लब बाहर से किसी को लाने की जगह राउल को ही प्रमोट कर दे।