रियल मैड्रिड के मैनेजर पद से हटे जिनेदिन जिदान, कोई खिताब नहीं जीत सकी थी टीम
फ्रांस के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जिनेदिन जिदान ने रियल मैड्रिड के मैनेजर का पद छोड़ दिया है। इस सीजन उनकी टीम दो अंकों से ला-लीगा खिताब जीतने से चूक गई थी। ऐसा कहा जा रहा था कि जिदान सीजन खत्म होने के बाद क्लब छोड़ेंगे। 2009-10 के बाद यह पहला सीजन है जब मैड्रिड ने बिना कोई खिताब जीते सीजन खत्म किया है। जिदान ने दूसरी बार मैड्रिड के मैनेजर का पद छोड़ा है।
रियल मैड्रिड ने जारी किया अपना बयान
बीते गुरुवार को रियल मैड्रिड ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि जिदान ने अपना मैनेजर का पद छोड़ दिया है। क्लब ने आगे कहा, "अब हमें उनके निर्णय का सम्मान करना होगा और मैड्रिड के लिए सालों से उनके द्वारा दिखाए गए लगाव और जोश के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। जिदान मैड्रिड के आइकन हैं और कोच तथा खिलाड़ी के रूप में उनकी महानता लगाताार बढ़ी है।"
जिदान ने दूसरी बार छोड़ा है मैड्रिड का साथ
जिदान ने 2018 में रियल मैड्रिड को लगातार तीसरा चैंपियन्स लीग खिताब जीतने के बाद भी अपना पद छोड़ा था। मार्च 2019 में यूलेन लोपेतगुई और सैंटियागो सोलारी द्वारा सही परिणाम नहीं दे पाने के बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से क्लब की कमान संभाली थी। उनके आने के बाद क्लब ने 2019-20 सीजन में ला-लीगा का खिताब जीता था, लेकिन इस सीजन क्लब कोई भी खिताब नहीं जीत सका।
जिदान के दो स्पेल में ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन
जिदान को पहली बार 04 जनवरी, 2016 में मैड्रिड का मैनेजर बनाया गया था। पहले स्पेल में उन्होंने 149 मैचों में मैड्रिड को मैनेज किया था जिसमें से टीम ने 105 मैच जीते थे। जिदान के पहले स्पेल में क्लब ने केवल 28 मैच गंवाए थे और उनका जीत प्रतिशत 70.47 का रहा था। 11 मार्च, 2019 को जिदान दूसरी बार क्लब के मैनेजर बने। इस बार उन्होंने टीम को 114 में से 69 मैचों में जीत दिलाई।
जिदान के अंडर क्लब ने जीते कई खिताब
पूर्व युवेंटस और रियल मैड्रिड खिलाड़ी जिदान ने मैनेजर के रूप में भी अपना महत्व साबित किया। उनके अंडर टीम ने 2016-17 और 2019-20 में लीग खिताब जीता। उन्होंने 2017 और 2019-20 में स्पैनिश सुपर कप भी जीता था। गौरतलब है कि जिदान के अंडर क्लब ने लगातार तीन सीजन चैंपियन्स लीग खिताब पर अपना कब्जा जमाया। उन्होंने दो बार UEFA सुपर कप और दो बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप भी जीता है।
जिदान ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स
Opta के मुताबिक सभी प्रतियोगिताओं में मिलाकर जिदान (40) रियल मैड्रिड के साथ सबसे अधिक मैचों तक अजेय रहने वाले मैनेजर हैं। 2020-21 सीजन में भी उनके अंडर क्लब ला-लीगा में 18 मैचों तक अजेय रही थी। 2020-21 सीजन में यह किसी टीम का ला-लीगा में सबसे बड़ा अजेय क्रम था। मार्च 2014 में कार्लो अनचेलोट्टी (15 जीत, तीन ड्रॉ) के बाद यह टीम द्वारा ला-लीगा में किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।