Page Loader
प्रीमियर लीग: लिवरपूल के चैंपियन बनने में इन पांच चीजों ने निभाई अहम भूमिका

प्रीमियर लीग: लिवरपूल के चैंपियन बनने में इन पांच चीजों ने निभाई अहम भूमिका

लेखन Neeraj Pandey
Jun 26, 2020
09:00 pm

क्या है खबर?

लिवरपूल ने पिछले सीजन प्रीमियर लीग खिताब जीतने का मौका काफी करीब आकर गंवा दिया था, लेकिन इस सीजन उन्होंने कोई गलती नहीं की है। लगातार दो सीजन से मैनचेस्टर सिटी के टाइटल को कड़ी टक्कर दे रही लिवरपूल 2019-20 प्रीमियर लीग सीजन की चैंपियन बन चुकी है। चैंपियन बनने वाली लिवरपूल ने इस सीजन तमाम रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि लिवरपूल के चैंपियन बनने में किन चीजों की अहम भूमिका रही है।

#1

लगातार रेड्स ने दिखाया जुझारूपन

भले ही लिवरपूल ने 2003-04 सीजन में बिना कोई मैच हारे प्रीमियर लीग चैंपियन बनने के आर्सनल के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका गंवा दिया, लेकिन टीम ने पूरे सीजन जुझारू प्रदर्शन किया। लिवरपूल को अन्य टीमों ने काफी टेस्ट किया, लेकिन वे डटे रहे। उन्होंने हारने वाले मैचों को ड्रॉ और ड्रॉ हो सकने वाले मैचों को जीत में तब्दील किया। किसी अन्य टीम ने 70 मिनट के बाद लिवरपूल से ज़्यादा गोल नहीं दागे हैं।

#2

हाई प्रेसिंग और तेज अटैक के साथ विपक्षी को करते हैं परेशान

लिवरपूल लगातार प्रेस करने वाले गेम खेलती है और वे गेंद मिलते ही काफी तेजी के साथ अटैक करते हैं। मिडफील्ड में जेम्स मिल्नर, फैबीनियो और जॉर्डन हेंडरसन जैसे खिलाड़ी गेंद छीनने का काम करते हैं और फिर वे मौके की तलाश कर रहे अटैकर्स को गेंद पहुंचाते हैं। गेंद छीनने की टैक्टिस की काफी कमाल की होती है क्योंकि जो खिलाड़ी गेंद छीनने के लिए जाता है वह केवल विपक्षी का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है।

#3

लिवरपूल के पास हैं बेहतरीन अटैकिंग प्लेयर्स

लिवरपूल के पास मोहम्मद सालाह, सादियो माने और रॉबर्टो फिर्मिनो के रूप में तीन बेहतरीन अटैकिंग खिलाड़ी हैं। तीनों ही खिलाड़ी पोजीशन बदलने, सफाई से गोल करने, गोल बनाने और दूसरे की मदद करने वाले खिलाड़ी हैं। साने के पास गति है, सालाह के पास विजन और फिर्मिनो के पास दूरदर्शिता है। इसके अलावा एंड्रयू रॉबर्टसन और अलेक्जेंडर अर्नाल्ड ने 20 असिस्ट करके दिखा दिया कि वे लिवरपूल के अटैक के लिए कितने उपयोगी हैं।

#4

वान डाइक की अगुवाई में अभेद किला है लिवरपूल का डिफेंस

वर्जिल वान डाइक को लिवरपूल ने दुनिया का सबसे महंगा डिफेंडर बनाया था और डच सेंटर-बैक ने अपने खेल से उनके निर्णय को सही साबित किया है। उन्होंने इस सीजन सबसे ज़्यादा पास किए हैं और सबसे ज़्यादा क्लियरेंस करने वाले लिवरपूल प्लेयर हैं। जोएल मैटिप और जो गोमेज़ के साथ ही गोलकीपर अलिसन बेकर ने रेड्स के डिफेंस को अभेद किला बनाया है। खास तौर से अलिसन ने लगातार अदभुत प्रदर्शन किया है।

#5

ट्रांसफर मार्केट में केवल जरूरत की चीजें ही लाना पसंद करते हैं क्लौप्प

2018 में फिलिपे कुटीनियो के बार्सिलोना चले जाने के बाद क्लौप्प जल्दबाजी में खिलाड़ी खरीद सकते थे, लेकिन वह ऐसा करने वाले मैनेजर नहीं हैं। क्लौप्प को पता है कि उनके सिस्टम में किस चीज की कमी है और वह केवल उन्हीं खिलाड़ियों के पीछे जाते हैं। जनवरी में तकुमी मिनामिनो को खरीदना दर्शाता है कि क्लौप्प केवल अपने लिए जरूरी खिलाड़ी को ही खरीदना पसंद करते हैं।