Page Loader
जब घंटो तक लड़ते रहे WWE रेसलर्स, जानें सबसे लंबे समय तक चलने वाले 5 मुकाबले

जब घंटो तक लड़ते रहे WWE रेसलर्स, जानें सबसे लंबे समय तक चलने वाले 5 मुकाबले

लेखन Neeraj Pandey
Dec 14, 2018
11:49 am

क्या है खबर?

WWE दुनिया का सबसे ज़्यादा मशहूर रेसलिंग प्रमोशन है। इसके दीवाने पूरे विश्व में फैले हुए हैं और कंपनी अपने फैंस को खुश करने के लिए हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती है। कभी किसी सुपरस्टार की वापसी करा देना तो कभी कोई शानदार मैच करा देना कंपनी की आदत है। कुछ मैच ऐसे हुए हैं जो घंटों तक चलते ही रहे हैं। पढ़ें उन 5 मैचों के बारे में जो सबसे ज़्यादा देर तक चले हैं।

146 मिनट 55 सेकेंड

19 फरवरी 2018 को हुआ गोंटलेट मैच

सैथ रॉलिंस ने मैच में लगभग 65 मिनट का समय बिताकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था। इस दौरान रॉलिंस ने जॉन सीना और रोमन रेंस दोनों को पिन करते हुए नया रॉ रिकॉर्ड बनाया था। बाद में यह लड़ाई ब्रॉन स्ट्रोमैन और द मिज़ के बीच शुरू हुई और काफी हिंसा होने के बाद स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की। इस तरह के मैच की शायद ही किसी ने आशंका की होगी। मैच लगभग 147 मिनट तक चला था।

ब्रूनो समरटिनो बनाम वाल्डो वान

53 साल तक बना रहा सबसे लंबा मुकाबला

यह मुकाबला 80 मिनट से ज़्यादा चला था और 53 साल, 5 महीने तथा 28 दिनों तक यह WWE इतिहास का सबसे लंबा मुकाबला बना रहा था। मैडिन्सन स्क्वायर गार्डेन में दोनों ने लगभग डेढ़ घंटे तक फाइट की थी और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दर्शकों का रिएक्शन क्या रहा होगा। इतना बड़ा सिंगल्स मुकाबला लड़ना यह दिखाता है कि वह दोनों दिमागी और शारीरिक रूप से कितने फिट थे।

ब्रूनो समरटिनो बनाम डॉ बिल मिलर

12 जुलाई, 1965 में लड़ा गया था एक घंटे का मुकाबला

डॉ बिल मिलर पूर्व AWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे लेकिन उन्हें WWE हाल ऑफ फेम में नहीं रखा गया है। हालांकि 1960 के दशक में वह ब्रूनो समरटिनो के महत्वपूर्ण राइवल थे। इन दोनों के बीच कई मुकाबले हुए थे लेकिन यह मुकाबला सबसे लंबा रहा और पूरे 60 मिनट तक चला था। मैच में पूरे समय ब्रूनो ने अपना नियंत्रण बनाए रखा और शानदार एथलेटिक बैकग्राउंड वाले मिलर को यह मैच गंवाना पड़ा।

55 मिनट 49 सेकेंड

रॉ के बेस्ट मैचों में से एक में भिड़े माइकल्स और सीना

रेसलमेनिया 23 पर शानदार मैच के तीन हफ्तों बाद ही शॉन माइकल्स और जॉन सीना एक और मैच के लिए आमने-सामने थे। दोनों ही रेसलर्स ने मैच को लंबा खींचने के लिए दिमाग का इस्तेमाल किया। जैसे-जैसे समय बढ़ रहा था वैसे-वैसे मैच जोर पकड़ रहा था। जब मैच समाप्त हुआ तब पता चला कि यह लगभग एक घंटे तक चला था। माइकल्स और सीना ने मिलकर रॉ के इतिहास के बेस्ट मैचों में से एक लड़ा था।

55 मिनट 45 सेकेंड

डीन एम्ब्रोज बनाम ल्यूक पॉर्कर, 26 अप्रैल, 2015

2015 में एक्सट्रीम रूल्स पर यह मुकाबला 55 मिनट 45 सेकेंड तक चला था। यह मुकाबला बेहद हिंसक रहा था और रिंग से लेकर रिंग के बाहर तक दोनों रेसलर्स ने जमकर हिंसा फैलाई थी। लड़ते-लड़ते दोनों रिंग से दूर चले गए थे और जब तक वे वापस आते दो अन्य मैच लड़े जा चुके थे। रिंग से दूर 45 मिनट उन दोनों ने चाहे जो किया हो लेकिन एक बात तो तय है कि उन्होंने फाइट नहीं की थी।