Page Loader
WWE: मंडे नाइट रॉ के इतिहास के सबसे ज़्यादा रेटिंग वाले पांच एपिसोड

WWE: मंडे नाइट रॉ के इतिहास के सबसे ज़्यादा रेटिंग वाले पांच एपिसोड

लेखन Neeraj Pandey
Sep 17, 2019
08:25 pm

क्या है खबर?

WWE मंडे नाइट रॉ दशकों से कंपनी का फ्लैगशिप शो रहा है। भले ही आज के समय में रेटिंग्स वैसी नहीं हैं जैसी कि कभी होती थी, लेकिन एक समय में रॉ केबल टीवी पर सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो था। एटीट्यूड एरा के दौरान तो यह चीज खास तौर से सबसे ज़्यादा देखने को मिली थी। इसकी शुरुआत के बाद कंपनी ने नई ऊंचाइयों को छुआ था। जानें सबसे ज़्यादा रेटिंग पाने वाले रॉ के पांच शो।

8.1 रेटिंग

WWE इतिहास का सबसे ज़्यादा रेटिंग वाला शो

WWE के इतिहास का सबसे ज़्यादा रेटिंग हासिल करने वाले मंडे नाइट रॉ एपिसोड 10 मई, 1999 को आया था। यह 8.0 के मार्क को छूने वाला इकलौता एपिसोड है। इस रेटिंग के पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि उस रात मंडे नाइट्रो का आयोजन नहीं हुआ था और इसी कारण WCW के फैंस ने भी मंडे नाइट रॉ देखी थी। मेन इवेंट मुकाबला सिक्स-मेन टैग टीम मैच था।

7.4 रेटिंग

द रॉक ने दिलाई WWE को बेहतरीन रेटिंग

यह एपिसोड 1 मई, 2000 को आया था जब WWE ने मंडे नाइट वार्स जीतनी शुरू कर दी थी। WCW ने एक्टर डेविज अक्र्वेटे को अपना चैंपियन बनाया तो वहीं WWE ने अपना टाइटल द रॉक को थमाया। WCW कुछ खास नहीं कर सकी और 2.5 रेटिंग पर ही रह गई तो वहीं WWE ने 7.4 की शानदार रेटिंग हासिल की। इस एपिसोड पर शेन मैकमैहन ने स्टील केज मैच में टाइटल के लिए द रॉक का सामना किया था।

7.15 रेटिंग

श्रद्धांजलि देने के लिए था एपिसोड, मिले काफी ज़्यादा रेटिंग

मंडे नाइट रॉ की 24 मई, 1999 की एपिसोड ने काफी ज़्यादा रेटिंग हासिल की थी, लेकिन इसके पीछे का कारण काफी दुखदायी था। इस एपिसोड से पहले ओवर द एज पीपीवी में ओवन हार्ट की इन-रिंग एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। रॉ का यह एपिसोड हार्ट को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था। जो भी मुकाबले लड़े गए उनमें कोई स्टोरीलइन नहीं थी और सभी हार्ट की याद में लड़े गए थे।

7.1 रेटिंग

ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड ने दिलाई दमदार रेटिंग

26 जुलाई, 1999 के मंडे नाइट रॉ एपिसोड को फुली लोडेड की अगली रात आयोजित किया गया था। फुली लोडेड पर स्टोन कोल्ड ने द अंडरटेकर को हरा दिया था और इसका मतलब था कि विंस मैकमैहन अब टीवी पर नहीं दिखाई देंगे। ट्रिपल एच ने द रॉक को हराकर नंबर वन कंटेंडर का खिताब हासिल कर लिया था। इन दोनों मैचों के फॉलोअप ने ढेर सारे फैंस को आकर्षित करने का काम किया।

7.1 रेटिंग

द रॉक बनाम DX एपिसोड

22 मई, 2000 को प्रसारित किए गए मंडे नाइट रॉ पर ढेर सारे कमजोर मैच हुए थे, लेकिन इसकी स्टोरीलाइन ने इसे लंबे समय तक याद रखा जाने वाला एपिसोड बना दिया। मैकमैहन ने कहा था कि वह शो में DX को अपनी साख रखकर द रॉक से फाइट करने वाले हैं। हालांकि, शो में द रॉक ने DX के सभी लोगों के साथ ही शेन मैकमैहन को भी अपने निशाने पर ले लिया।