WWE: इन रेसलर्स ने की 2019-20 सेशन में सबसे ज्यादा कमाई
क्या है खबर?
WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग प्रमोशन कंपनी है और इसमें आना दुनिया के हर प्रोफेशनल रेसलर का सपना होता है।
इस कंपनी में आने की इच्छा रखने के पीछे का सबसे बड़ा कारण इसका काफी बड़ा फैनबेस और यहां मिलने वाली करोड़ों रूपये की सैलरी होती है।
कंपनी अपने टॉप स्टार्स को करोड़ो में पेमेंट करती हैं। एक नजर डालते हैं WWE में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले पांच सुपरस्टार्स पर।
#1
सबसे ज़्यादा कमाई करते हैं लेसनर
ब्रॉक लेसनर WWE के सबसे प्रभावी रेसलर्स में से एक हैं और वह बेहद कम ही रिंग में नजर आते हैं।
रिंग में बेहद कम नजर आने के बावजूद लेसनर WWE के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले रेसलर हैं।
उन्हें 2019-20 सेशन में 10 मिलियन डॉलर (लगभग 76 करोड़ रूपये) मिल रहे हैं जो किसी अन्य सुपरस्टार से लगभग दोगुना है।
लेसनर को खास तौर से बड़े मैचों में इस्तेमाल किया जाता है।
#2
रोमन भी करते हैं खूब कमाई
रोमन रेंस को लंबे समय से WWE का चेहरा बनाने की कोशिश की जा रही है और कंपनी उन्हें लगातार पुश कर रही है।
फिलहाल कंपनी के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस को पांच मिलियन डॉलर (लगभग 38 करोड़ रूपये) मिलते हैं।
रोमन को अतिरिक्त पैसे भी मिलते हैं और साथ ही मर्चेंडाइज सेल में भी उनकी हिस्सेदारी होती है।
फिलहाल रोमन कोरोना वायरस के कारण सेल्फ आइशोलेशन में हैं।
#3
लगातार दो दशक से कंपनी में बने हैं रैंडी ऑर्टन
WWE के टॉप हील्स की बात करें तो रैंडी ऑर्टन का नाम हमेशा लिया जाता है। लगभग दो दशक से कंपनी में बने रहने वाले ऑर्टन ने हील के कैरेक्टर को काफी शानदार तरीके से निभाया है।
ऑर्टन को 4.1 मिलियन डॉलर (लगभग 31 करोड़ रूपये) मिल रहे हैं। उनके WWE करियर के हाइलाइट की बात करें तो जॉन सीना के साथ फ्यूड में उन्होंने कई धमाकेदार मैच दिए हैं।
इसके अलावा लेगेसी टीम में भी उन्होंने अच्छा काम किया।
#4
कंपनी के नए सुपरस्टार रॉलिंस
सैथ रॉलिंस के टैलेंट पर शायद ही किसी को शक था, लेकिन पिछले 2-3 सालों में उनके करियर ने अचानक से उछाल लगाया है।
रॉयल रंबल जीतने के बाद रेसलमेनिया 35 पर यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले रॉलिंस चार मिलियन डॉलर (लगभग 30 करोड़ रूपये) की कमाई कर रहे हैं।
रॉलिंस फिलहाल रॉ ब्रांड के सबसे बड़े स्टार हैं क्योंकि रोमन रेंस को स्मैकडाउन भेजा जा चुका है और अन्य कोई सुपरस्टार रॉलिंस को टक्कर नहीं दे पा रहा है।
#5
लिंच हैं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला सुपरस्टार
'द मैन' बैकी लिंच ने पिछले 2-3 सालों में महिला डिवीजन में खूब आतंक मचाया है।
पिछले साल रेसलमेनिया के मेन इवेंट में रोंडा राउज़ी और शार्लेट फ्लेयर को हराकर दोनों ब्रांड की महिला चैंपियनशिप जीतने वाले लिंच को 3.1 मिलियन डॉलर (लगभग 23 करोड़ 61 लाख रूपये) मिलते हैं।
वह WWE की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला सुपरस्टार हैं। लिंच ने पिछले साल सैथ रॉलिंस के साथ सगाई की थी।