Page Loader
WWE: अभी भी रेसलिंग करने के लिए फिट हैं ये पांच महान रेसलर्स

WWE: अभी भी रेसलिंग करने के लिए फिट हैं ये पांच महान रेसलर्स

लेखन Neeraj Pandey
Jan 21, 2020
09:25 pm

क्या है खबर?

प्रोफेशनल रेसलिंग में बने रहना रेसलर्स के लिए काफी कठिन काम होता है। लगातार शरीर पर चोट झेलने के साथ ही उन्हें काफी बिजी शेड्यूल में काम करना होता है। प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी प्रमोशन WWE लगभग पांच दशक से चल रही है और इसने अब तक कई महान रेसलर्स बनाए हैं। एक नजर डालते हैं पांच महान रेसलर्स जो काफी पहले रिटायर हो गए, लेकिन अब भी रेसलिंग के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

#1

अभी भी राज करने का दम रखते हैं 'हर्टब्रेक किड'

भले ही शॉन माइकल्स ने लगभग 10 साल पहले ही रेसलिंग को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब भी वह रिंग में अच्छी तरह से परफॉर्म करने के काबिल हैं। माइकल्स चाहते तो वह अपने करियर को और लंबा खींच सकते थे, लेकिन रेसलमेनिया 26 में उन्हें द अंडरटेकर ने रिटायर कर दिया था। उन्होंने रिटायरमेंट से वापस आकर 2018 में क्राउन ज़्वेल पर मुकाबला लड़ा भी था।

#2

रिटायर नहीं हुआ है यह पूर्व वर्ल्ड चैंपियन

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बूकर टी WWE के सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं। 2001 में WWE के लिए अपना डेब्यू करने वाले बूकर टी ने कंपनी पर काफी प्रभाव छोड़ा था। वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा उन्होंने किंग ऑफ द रिंग और कई अन्य टाइटल भी जीते थे। भले ही 54 वर्षीय बूकर टी अब रेसलिंग नहीं करते, लेकिन उन्होंने अपनी रिटायरमेंट अब तक घोषित नहीं की है। फिलहाल वह बैकस्टेज पर काम करते हैं।

#3

पिछले साल ही रिटायर होने वाला रेसलर

WWE के सबसे बड़े हील्स में से एक बटिस्टा ने पिछले साल रेसलमेनिया 35 पर अपने रेसलिंग करियर को समाप्त करने का फैसला लिया था। ट्रिपल एच के खिलाफ अपने करियर के आखिरी मुकाबले में पहली हार झेलने वाले बटिस्टा ने उस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। छह बार के WWE चैंपियन बटिस्टा फिलहाल हॉलीवुड में काम कर रहे हैं और उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।

#4

अभी भी अच्छी शेप में हैं गोल्डबर्ग

WWE के दिग्गज रेसलर्स में से एक गोल्डबर्ग अभी भी अच्छी शेप में हैं और उन्होंने हाल ही में समरस्लैम पर अपना आखिरी मुकाबला लड़ा था। पिछले साल उन्होंने डॉल्फ ज़िग्लर के खिलाफ दबदबा कायम करके यह साबित किया था कि वह अभी भी पहले जितने ही खतरनाक हैं। 12 साल बाद वापसी करते हुए गोल्डबर्ग ने 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और अभी भी उनमें काफी रेसलिंग बची हुई है।

#5

WWE को नई ऊंचाई पर पहुंचा सकता है हॉलीवुड का सबसे अमीर एक्टर

ड्वेन जॉनसन को हॉलीवुड में जाने से पहले द रॉक के नाम से जाना जाता था और उन्होंने WWE में अपार सफलता हासिल की थी। फिलहाल दुनिया के सबसे ज़्यादा पेमेंट हासिल करने वाले एक्टर बन चुके द रॉक ने लंबे समय से फाइट नहीं की है। हालांकि, उनके शरीर को देखते हुए आसानी से कहा जा सकता है कि वह अभी भी किसी भी रेसलर को धूल चटाने का माद्दा रखते हैं।