Page Loader
ये विदेशी खिलाड़ी शायद इस IPL सीजन एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे

ये विदेशी खिलाड़ी शायद इस IPL सीजन एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे

लेखन Neeraj Pandey
Sep 01, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीमों ने 24 खिलाड़ियों की टीम बनाई है जिसमें आठ विदेशी खिलाड़ी शामिल है। कोई भी टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को ही उतार सकती है। आठ में से चार खिलाड़ियों को मौका देने का मतलब है कि कुछ ऐसे खिलाड़ी रहेंगे जिन्हें शायद ही मौका मिल सके। एक नजर ऐसे ही पांच विदेशी खिलाड़ियों पर जिन्हें इस सीजन शायद एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

#1

टीम मे मौजूद दिग्गजों के कारण मुश्किल है जगह मिलना

23 साल के ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिपे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साइन किया है। फिलिपे ने 32 टी-20 मैचों में 33 से अधिक की औसत और 140 के करीब के स्ट्राइक रेट के साथ 798 रन बनाए हैं। हालांकि, RCB ने तेज गेंदबाजों के रूप में कुछ बेहतरीन विदेशी गेंदबाज साइन किए हैं। एबी डिविलियर्स और मोईन अली की टीम में जगह पक्की है तो ऐसे में फिलिपे के लिए जगह बनते नहीं दिख रहा है।

#2

क्या टीम में जगह बना पाएंगे गर्नी?

पिछले सीजन IPL डेब्यू करने वाले हैरी गर्नी ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए आठ मैचों में सात विकेट लिए थे। इस सीजन KKR ने पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है तो उनका खेलना तो तय है। इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन भी एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। सुनील नरेन और आंद्रे रसेल का खेलना तो तय ही है। गर्नी के लिए टीम में जगह बना पाना बेहद मुश्किल होगा।

#3

पिछले सीजन छह मैच खेलने वाले विल्यून

हारदस विल्यून ने पिछले सीजन KXIP के लिए छह मैचों में सात विकेट जरूर लिए थे, लेकिन उनकी इकॉनमी 10 के करीब रही थी। शेल्डन कोट्रेल को जिस कीमत में खरीदा गया है उसमें उनके अधिकतर मैच खेलने की संभावना है। मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल की जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की ही है तो फिर विल्यून के लिए जगह बनना मुमकिन नहीं होगा। टीम की तेज गेंदबाजी वैसे भी काफी मजबूत है।

#4

बैकअप के तौर पर टीम में रहेंगे ऐलन

कैरेबियन ऑलराउंडर फैबिएन ऐलन को सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है। राशिद खान और मोहम्मद नबी का हालिया प्रदर्शन जिस तरीके का रहा है उसे देखते हुए उनकी टीम में जगह पक्की है। बल्लेबाजी में जॉनी बेयरेस्टो और कप्तान डेविड वॉर्नर का खेलना भी तय ही है तो फिर ऐलन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन सकती। वह नबी और राशिद के बैकअप के तौर पर टीम में रहेंगे।

#5

बैकअप ऑलराउंडर रहेंगे रदरफोर्ड

22 साल के शेर्फेन रदरफोर्ड ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL डेब्यू करते हुए सात मैचों में 73 रन बनाए थे। ट्रेडिंग के जरिए वह इस सीजन मुंबई इंडियंस पहुंचे हैं, लेकिन मुंबई की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना इतना आसान नहीं होने वाला है। लसिथ मलिंगा, केरान पोलार्ड और मिचेल मैक्लेन्घन जैसे खिलाड़ी लगभग हर मैच खेलेंगे और इसके बाद भी क्रिस लिन और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज बचे हुए हैं।