IPL 2021: इन पांच विदेशी खिलाड़ियों को नीलामी में मिल सकती है बड़ी रकम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए गुरुवार (18 फरवरी) को नीलामी का आयोजन किया जाना है। नीलामी के लिए 125 विदेशी खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। कई टीमों के पास विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली है और ऐसे में बड़े विदेशी नामों को बड़ी रकम मिल सकती है। एक नजर ऐसे ही पांच विदेशी खिलाड़ियों पर जो बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं।
बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं 'फिनिशर' मलान
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टी-20 स्पेशलिस्ट डेविड मलान पहली बार IPL खेलने की कगार पर हैं। मलान के पास 223 टी-20 मैचों का अनुभव है और उन्होंने टी-20 क्रिकेट में पांच शतक लगाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मलान का औसत 53.43 का है और वह 19 मैचों में ही एक शतक और नौ अर्धशतक लगा चुके हैं। मलान का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपये है, लेकिन वह इससे कहीं बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं।
एक बार फिर मैक्सवेल पर लग सकती है बड़ी बोली
पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) द्वारा 10.75 करोड़ रूपये में खरीदे गए ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया गया है। मैक्सवेल के लिए पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा था, लेकिन IPL के बाद उन्होंने फिर से लय हासिल की थी। टी-20 क्रिकेट के लिए मैक्सवेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं। मैक्सवेल ने इस सीजन के लिए अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रूपये रखी है।
लेविस को भी मिल सकता है बड़ा दाम
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर एविन लेविस को पिछले सीजन कोई खरीदार नहीं मिला था। अब तक 16 IPL मैचों में 430 रन बना चुके लेविस को दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में बेहद कम मौके मिले हैं। हालांकि, लेविस के हालिया फॉर्म को देखते हुए इस बार कहानी बदल सकती है। हाल ही में हुई अबु धाबी टी-10 लीग के आठ मैचों में लेविस ने 54 की औसत और 242 की स्ट्राइक रेट के साथ 216 रन बनाए थे।
मॉरिस के लिए कई टीमें लगा सकती हैं बोली
पिछले सीजन 10 करोड़ से अधिक के दाम में बिकने वाले क्रिस मॉरिस चोट के कारण लगभग आधा सीजन नहीं खेल सके थे। इसके बावजूद मॉरिस ने अंतिम के मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और नौ मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे। 6.63 की इकॉनमी रखने वाले मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज कर दिया है। 75 लाख बेस प्राइस वाले ऑलराउंडर को बड़ी रकम मिल सकती है।
रिचर्डसन को भी मिल सकती है बड़ी डील
ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपये रखी है। रिचर्डसन ने हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग के 17 मैचों में 29 विकेट लिए थे और लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 24 साल के रिचर्डसन ने अब तक IPL नहीं खेला है, लेकिन इस बार उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। मुख्य गेंदबाज खोज रही टीम उन पर बड़ा दांव खेल सकती है।