IPL 2020: इस साल अच्छा खेल सकते हैं पिछले साल फ्लॉप रहने वाले ये खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग है और हर साल यह लगभग दो महीने तक क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबले देता है। IPL में प्रतिस्पर्धा काफी ज़्यादा होती है और ऐसे में हर खिलाड़ी का प्रदर्शन टीम के लिए मायने रखता है। पिछले सीजन कई बड़े खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। एक नजर ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर जो पिछले सीजन फ्लॉप रहे थे, लेकिन इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले युवा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए पिछला सीजन औसत रहा था। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 99 रनों की अदभुत पारी खेली थी, लेकिन इसके अलावा 15 पारियों में वह 254 रन ही बना सके। कुल मिलाकर पिछले सीजन 16 पारियों में शॉ ने 22 की औसत के साथ 353 रन बनाए थे और केवल दो अर्धशतक लगा सके थे। इस सीजन शॉ अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने चाहेंगे।
2019 तक IPL में खेलने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिछले सीजन कुछ खास नहीं कर सके थे। स्टोक्स ने 2019 में खेले नौ मैचों में 20 की औसत के साथ मात्र 123 रन बनाए और केवल छह विकेट ही ले सके। इस बार भी राजस्थान ने उन्हें रिटेन किया है और वह इंटरनेशनल क्रिकेट की अपनी सफलता को IPL में भी जारी रखना चाहेंगे।
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले लेफ्ट आर्म चाइनामैन कुलदीप यादव के लिए पिछला सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा था। कुलदीप के लिए सीजन इतना खराब था कि वह केवल नौ ही मैच खेल सके जिसमें उन्हें केवल चार विकेट मिल सके। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कुलदीप समय खराब चल रहा है और वह IPL 2020 में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को इस बुरे दौर से निकालना चाहेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले सीजन अपनी कप्तानी में एलिमिनेटर तक पहुंचाने वाले केन विलियमसन को औरेंज कैप विजेता डेविड वॉर्नर के कारण बल्लेबाजी में ज़्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला। विलियमसन ने नौ मैचों में 70* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 156 रन बनाए। इस सीजन विलियमसन टीम के कप्तान नहीं हैं और वह बल्लेबाजी में अपनी क्लास दिखाने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि विलियमसन औरेंज कैप जीत चुके हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पिछले सीजन टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा रहे थे। हालांकि, वह 11 मैचों में केवल चार विकेट ले सके और नौ से ज़्यादा की इकॉनमी के साथ रन खर्च किए। कुछ समय पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के लिए कृष्णा को टीम का सरप्राइज पैकेज बताया था। इस बार अच्छा प्रदर्शन करके कृष्णा विश्व कप के लिए अपना ऑडीशन दे सकते हैं।