
WWE: पांच महिला सुपरस्टार्स जिन्हें रिटायरमेंट से वापस लाया जाना चाहिए
क्या है खबर?
WWE अपनी महिला डिवीजन को लेकर काफी काम कर रही है और वे लगातार महिला सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।
हालांकि, WWE के पास फिलहाल महिला सुपरस्टार्स में कुछ गिने-चुने नाम हैं जिन्हें फैंस पसंद करते हैं।
कंपनी के पास पहले कुछ ऐसी सुपरस्टार्स थीं जिनकी फैन फॉलोविंग काफी ज़्यादा थी, लेकिन उन्होंने संन्यास ले लिया।
एक नजर डालते हैं उन 5 महिला सुपरस्टार्स पर जिन्हें संन्यास से वापस आना चाहिए।
लीटा
कई तरह की स्टोरीलाइंस में इस्तेमाल की जा चुकी सुपरस्टार
लीटा ने मैट और जेफ हार्डी के साथ टीम एक्सट्रीम बनाकर अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से फैंस का दिल जीता था।
रॉ के मेन इवेंट में मुकाबला लड़ने वाली वह पहली महिला सुपरस्टार्स थीं जिन्होंने विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ मुकाबला लड़ा था।
लीटा ने काफी जल्दी संन्यास ले लिया, लेकिन फैंस अभी भी उन्हें चाहते हैं और उनकी वापसी कराई जानी चाहिए।
ट्रिश स्ट्रेटस
महिला डिवीजन के सबसे बड़े नामों मे से एक
ट्रिश स्ट्रेटस ने विमेंस डिवीजन के लिए जो किया है उसी का नतीजा है कि कंपनी का विमेंस डिवीजन इतना आगे है।
अपने समय में लीटा और मेलिना के साथ शानदार फ्यूड रखने वाली ट्रिश ने विमेंस एवॉल्यूशन के लिए भी काम किया है।
कंपनी की हाल ऑफ फेम में शामिल हो चुकी ट्रिश ने हाल ही में संन्यास लिया है और उन्हें निश्चित तौर पर वापस लाया जाना चाहिए।
एजे ली
एटीट्यूड एरा की हीरोइन
एजे ली ने एटीट्यूड एरा में काफी शानदार काम किया था और लगभग अकेले महिला डिवीजन का भार संभाला था।
हालांकि, कंपनी के साथ खराब रिश्ते और ट्विटर पर लगातार कंपनी के खिलाफ लिखने वाली ली ने WWE छोड़ दिया था।
सीएम पंक से शादी करने के बाद ली का कंपनी में वापस आ पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन यदि वह आती हैं तो यह रेसलिंग फैंस के लिए शानदार होगा।
निकी और ब्री बेला
कंपनी में धमाल मचाने वाली जुड़वा बहनें
निकी और ब्री बेला ने WWE में शानदार काम किया था और इन जुड़वा बहनों को शानदार तरीके से इस्तेमाल भी किया गया था।
डेनियल ब्रायन से शादी करने के बाद ब्री एक बच्चे की मां बनी थीं और फिर दूसरी बार प्रेगनेंट होने के बाद उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कह दिया था।
निकी ने भी कंपनी छोड़ दी है और वह रिंग को अलविदा कह चुकी हैं। हालांकि, इन दोनों को वर्तमान रोस्टर पर लाना शानदार हो सकता है।