
ब्री बेला ने की WWE से सन्यास की घोषणा, जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'टोटल बेलाज' के इस हफ्ते के एपिसोड पर ब्री बेला ने खुलासा किया है कि वह प्रोफेशनल रेसलिंग से संन्यास ले रही हैं।
शो पर अपनी बहन निक्की बेला से बात करते हुए ब्री ने बताया कि वह अब प्रोफेशनल रेसलिंग में वापस नहीं जाने वाली हैं।
हालांकि, ब्री लंबे समय से रिंग से दूर भी थीं और फिलहाल अपने बच्चे की देखभाल में व्यस्त हैं।
जानें, ब्री से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
मॉडलिंग
फीफा वर्ल्ड कप के लिए बडवाइजर की मॉडल थीं ब्री
रेसलिंग में आने से पहले ब्री बेला ने अपनी जुड़वा बहन निक्की बेला के साथ मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया था।
दोनों बहनों को फीफा वर्ल्ड कप के ऑफिशियल स्पॉन्सर बडवाइजर ने अपनी मॉडल के रूप में चुना था।
कंपनी ने इवेंट को प्रमोट करने के लिए एक कैंपेन चलाया था जिसमें दोनों बहनों को मॉडल के रूप में रखा गया था।
इसके बाद से ही दोनों को टीवी शो में जाने का मौका मिला था।
जीवन
स्कूल में फुटबॉल से लेकर वेट्रेस तक का सफर
ब्री बेला का जीवन काफी घुमावदार रहा है। वह अपनी जुड़वा बहन निक्की से 16 मिनट बाद पैदा हुई थीं।
स्कूल में दोनों बहनों को फुटबॉल खेलने का काफी शौक था और ब्री ने तो एलिमेंट्री स्कूल में Scottsdale क्लब के लिए फुटबॉल खेला भी था।
एक्ट्रेस बनने का सपना लिए लॉस एंजिल्स आने वाली ब्री का जीवन संघर्षों से भरा रहा और उन्होंने एक होटल में वेट्रेस का भी काम किया था।
टैटू
ब्वॉयफ्रेंड की याद में बनवाया है टैटू
ब्री बेला जब कॉलेज में थीं तब एक लड़के के साथ उनका अफेयर था। हालांकि, ब्री 18 साल की ही थीं तभी उस लड़के की मौत हो गई थी।
अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड की याद में ब्री ने एक टैटू बनवा रखा है क्योंकि वह उससे काफी प्यार करती थीं।
टैटू की बात करें तो ब्री ने अपने ग्रोइन पर भालू के पंजे का टैटू बनवाया था। उनके इस टैटू को काफी लोगों ने नापसंद किया था।
अफेयर
रॉक बैंड में गिटार बजाने वाले से था ब्री का लंबा अफेयर
ब्री बेला ने प्वाइजन नामक रॉक बैंड में गिटार बजाने वाले रिची कोटज़ेन को लंबे समय तक डेट किया था।
दोनों का रिश्ता लगभग पांच साल तक चला था, लेकिन बाद में दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया था।
इसके बाद से ब्री ने WWE में अपना करियर बनाने पर ध्यान लगा दिया और वह एक बार WWE की डिवाज चैंपियन भी बनीं थी।
2016 में ही उन्होंने रिंग से दूर रहने का निर्णय लिया था।
शादी
डेनियल ब्रायन की पत्नी हैं ब्री
डेनियल ब्रायन वर्तमान समय में WWE चैंपियन हैं और वह लंबे समय से अपने टाइटल को बचाते आ रहे हैं।
2016 में चोट लगने के कारण ब्रायन को रेसलिंग छोड़नी पड़ी थी और उसके बाद ही ब्री ने भी रेसलिंग छोड़ दी थी।
2014 में दोनों ने शादी की थी और 2017 में उन्हें एक बेटी हुई है। ब्रायन और ब्री का रिश्ता काफी अच्छा रहा है और उनके बारे में लगातार सोशल मीडिया पर बातें होती रहती हैं।