LOADING...
AEW में जाकर खुद को फिर से साबित कर सकते हैं ये पांच पूर्व WWE सुपरस्टार्स

AEW में जाकर खुद को फिर से साबित कर सकते हैं ये पांच पूर्व WWE सुपरस्टार्स

लेखन Neeraj Pandey
Jan 10, 2020
09:28 pm

क्या है खबर?

1 जनवरी, 2019 को लॉन्च होने वाली रेसलिंग प्रमोशन ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) ने एक साल में काफी लोकप्रियता हासिल की है। WWE के पूर्व रेसलर कोडी रोड्स इस प्रमोशन के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और यही कारण है कि वह सीधे तौर पर WWE को चैलेंज कर रहे हैं। फिलहाल WWE के लिए रेसलिंग कर चुके कई रेसलर्स AEW जाकर धमाल मचा सकते हैं। एक नजर ऐसे ही पांच रेसलर्स पर।

#1

किसी भी प्रमोशन में सुपरस्टार बनने की क्षमता रखने वाला रेसलर

2012 में रेबैक को WWE के अगले बड़े सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा था। उनके विशालकाय शरीर को देखते हुए उन्हें किसी भी स्टोरीलाइन में रखकर सफल बनाया जा सकता था। हालांकि, कंपनी ने उनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया और 2016 में उन्होंने WWE छोड़ दी। यदि रेबैक AEW जाते हैं तो यह कंपनी के लिए काफी बड़ा बूस्ट होगी और वे सीधे तौर पर WWE को और मजबूत चुनौती दे सकेंगे।

#2

रोड्स के साथ टैग टीम टाइटल जीत चुका रेसलर

WWE के हाल ऑफ फेमर टेड डिबिएज के बेटे टेड डिबिएज जूनियर ने भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने का निर्णय लिया था। उन्होंने WWE में काम किया मशहूर लेगेसी टीम में कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन के साथ रहे। लेगेसी टीम खत्म होने के बाद डिबिएज को लोवर कार्ड में भेज दिया गया और इसी कारण 2013 में उन्होंने WWE और रेसलिंग दोनों से दूरी बना ली। रोड्स चाहें तो अपने दोस्त को AEW में ला सकते हैं।

#3

2003 से ही रेसलिंग जगत को प्रभावित कर रहा सुपरस्टार

ब्रोडी ली 2003 से ही रेसलिंग जगत में सक्रिय हैं और उन्होंने अपनी काबिलियत से फैंस को हमेशा प्रभावित किया है। WWE में उन्होंने ल्यूक हार्पर नाम से परफॉर्म किया था और द वॉयट फैमिली के साथ उनके काम की खूब सराहना हुई थी। रिलीज होने से पहले तक उन्हें कंपनी के सबसे कम इस्तेमाल किए जाने वाले रेसलर के रूप में देखा जा रहा था। अब वह फ्री हैं और कहीं भी जा सकते हैं।

#4

WWE में कॉमेडी कैरेक्टर के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला रेसलर

डेमिएन सैंडो ने अपने माइक्रोफोन स्किल की बदौलत WWE यूनिवर्स से काफी सम्मान हासिल किया था। हालांकि, WWE ने उनके मोमेंटम को कभी भी सही दिशा में लाने का काम नहीं किया और उन्हें कॉमेडी कैरेक्टर बनाए रखा। 2016 में उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने थोड़े समय के लिए इम्पैक्ट रेसलिंग में काम किया। थोड़े समय एक्टिंग के लिए रेसलिंग से ब्रेक लेने के बाद एक बार फिर वह रेसलिंग में वापस आ चुके हैं।

#5

WWE की काफी विवादित जोड़ी

WWE में हाल के समय की सबसे विवादित जोड़ी एंजो अमोरे और बिग कैस AEW जाने की पूरी काबिलियत रखते हैं। दोनों रेसलर्स के स्किल को देखते हुए रेसलिंग जगत आश्चर्यचकित है कि ये WWE में बड़ा मुकाम क्यों नहीं हासिल कर सके। 2018 में दोनों रेसलर्स ने एक साथ निजी कारणों से WWE को अलविदा कह दिया। हाल ही क्रिस जेरिको ने अपने पोडकास्ट पर बताया था कि ये दोनों रेसलर्ल जल्द ही AEW में दिख सकते हैं।