Page Loader
जानें WWE के इतिहास में की गई 5 सबसे बड़ी बेइज्जतियों के बारे में

जानें WWE के इतिहास में की गई 5 सबसे बड़ी बेइज्जतियों के बारे में

लेखन Neeraj Pandey
Dec 04, 2018
10:46 am

क्या है खबर?

प्रो रेसलिंग में सफलता हासिल करने के लिए रेसलर को माइक पर अपनी स्किल अच्छी करनी पड़ती है। द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे मशहूर रेसलर रिंग में जितना मनोरंजन करते थे, उससे ज्यादा वो माइक पर भी करने का हुनर रखते थे। प्रशंसकों की प्रतिक्रिया पाने के लिए रेसलर को मजाकिया होने के साथ-साथ अन्य लोगों की बेइज्जती भी करनी पड़ती है। आज हम आपको WWE में किए गए 5 सबसे बड़े अपमान के बारे में बताएँगे।

एज

एज ने एक लाइन में बिली गन को किया बेइज्जत

डिजेनरेशन एक्स के सदस्य बिल्ली गन कभी भी खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित नहीं कर सके थे। लगभग उन्हीं के साथ रिंग में आने वाले एज ने 2001 में किंग ऑफ द रिंग जीता था। जब गन उन्हें गाली देने आए तो एज ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था- "तुम एक मानव वैक्यूम क्लीनर की तरह लगते हो, एक ही समय पर चूसने और उड़ाने दोनों का काम कर लेते हो।"

एजे ली

एजे ली ने की बेला जुड़वाओं के निजी जिंदगी पर टिप्पणी

एजे ली सबसे बेहतरीन महिला पात्रों में से एक थीं और वो माइक के साथ भी बेहद शानदार थीं। उन्होंने अपने गिमिक को काफी मजबूती से आगे बढ़ाया था। बेला जुड़वाओं के साथ झगड़ा करते हुए, ली ने उन्हें अपमानित करते हुए कहा था- "टैलेंट यौन संक्रमित नहीं होता है।" ली ने यह टिप्पणी उनके निजी जिंदगी को लेकर की थी, जिसमें वे दोनों जॉन सीना और डेनियल ब्रॉयन को डेट कर रही थीं। हालांकि यह काफी बुरा आघात था।

क्रिस जेरिको

क्रिस जेरिको ने बोला स्टेफनी मैकमैहन पर हमला

क्रिस जेरिको WWE में बात करने में सबसे बेहतरीन लोगों में से एक हैं। उनके कड़वे और बेइज्जती भरे शब्द स्टेफनी मैकमैहन के लिए ही बोले गए थे। जेरिको को एक्सट्रीम चैंपियनशिप रेसलिंग के राइनो से फाइट करने के लिए बुक किया गया था। इसका पूरा देखरेख स्टेफनी द्वारा ही किया जा रहा था और उनके साथ एक प्रोमो के दौरान जेरिको ने कहा - "मैं उस चिकने, गंदे जानवर का ख्याल रखूंगा और तुम्हें भी राइनो से मिलवाउंगा।"

टाज

टाज ने की जिम रॉस की शारीरिक संरचना पर टिप्पणी

टाज और जिम रॉस WWE के कमेंटेटर थे। एक सेगमेंट के दौरान टाज ने जिम रॉस की बेइज्जती की थी, जिससे फैंस के दिमाग में काफी हलचल मची थी। उन्होंने कहा था- "मैं तुम्हें तुम्हारे गाल पर मारना काफी पसंद करूंगा, लेकिन ऐसा लगता है कि भगवान ने पहले से ही मुझे इसमें हरा दिया है।" यह जिम रॉस के बेल की पक्षाघात का संदर्भ था, जो चेहरे की मांसपेशियों के पक्षाघात का कारण बनता है।

विंस मैकमैहन

विंस मैकमैहन द्वारा अपने पुत्र की सबसे बड़ी बेइज्जती

मैकमैहन ने अपने परिवार के लोगों से एक से ज्यादा बार दुश्मनी की है। उनके बेटे शेन के साथ उनकी फाइट सबसे ज्यादा मनोरंजक साबित हुई। हाल ही में विंस ने दावा किया था कि उनका कोई पुत्र नहीं है, लेकिन उन्होंने शेन की सबसे बड़ी बेइज्जती यह कहकर की थी- "मैं कभी, किसी हाल में तुम्हारी मां को तुम्हें जन्म देने के लिए माफ नहीं करूंगा।" किसी पिता द्वारा अपने बेटे को इससे बुरा कुछ नहीं कहा जा सकता।