Page Loader
WWE: रेसलमेनिया के 35 साल के इतिहास में कभी नहीं हो पाए ये 5 ड्रीम मुकाबले

WWE: रेसलमेनिया के 35 साल के इतिहास में कभी नहीं हो पाए ये 5 ड्रीम मुकाबले

लेखन Neeraj Pandey
Mar 25, 2019
08:57 pm

क्या है खबर?

रेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा इवेंट है। इस पर बड़ी फ्यूड का अंत होता है और कुछ ड्रीम मुकाबले लड़े जाते हैं। हर साल इस इवेंट का इंतजार रेसलिंग फैंस बेसब्री के साथ करते हैं क्योंकि यहीं पर उन्हें वो मुकाबले देखने को मिलते हैं जिनका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे होते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी ड्रीम मुकाबले रहे हैं जो कभी भी रेसलमेनिया पर हो ही नहीं सके। जानें, ऐसे ही 5 ड्रीम मुकाबले।

हल्क होगन बनाम रिक फ्लेयर

दो वर्ल्ड चैंपियंस के बीच मुकाबला

80 के दशक में रेसलिंग जगत में दो वर्ल्ड चैंपियन थे जिनके बारे में लोग सबसे ज़्यादा बात करते थे। रिक फ्लेयर और हल्क होगन WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और दोनों ही हाल ऑफ फेम में शामिल हैं। रॉयल रंबल जीतकर फ्लेयर ने होगन के खिलाफ मुकाबला लड़ने की तैयारी कर ली थी, लेकिन फिर WWE ने अपना मन बदल लिया और यह ड्रीम मुकाबला होते-होते रह गया।

अंडरटेकर बनाम स्टिंग

रेसलिंग के दो लेजेंड्स के बीच मुकाबला

अंडरटेकर WWE के काफी बड़े रेसलर हैं और लगभग तीन दशक से वह कंपनी के लिए परफॉर्म कर रहे हैं। दूसरी ओर स्टिंग ने दुनिया की लगभग हर बड़ी रेसलिंग प्रमोशन के लिए परफॉर्म किया है और वह भी WWE में रह चुके हैं। इन दोनों डार्क थीम्स वाले रेसलर्स के बीच मुकाबला देखना हर रेसलिंग फैन का सपना था, लेकिन कभी भी WWE यह मुकाबला करा पाने में सफल नहीं रही।

शॉन माइकल्स बनाम द रॉक

रेसलमेनिया के टॉप परफॉर्मर और हॉलीवुड किंग के बीच मुकाबला

शॉन माइकल्स रेसलमेनिया के टॉप परफॉर्मर के रूप में जाने जाते हैं तो वहीं द रॉक जहां भी गए हैं वहां रॉक करके आए हैं। ये दोनों रेसलर्स उस समय कंपनी के सबसे बड़े नामों में से एक थे, लेकिन इन दोनों के बीच रेसलमेनिया पर कभी कोई मुकाबला नहीं हो सका। मजे की बात यह है कि इन दोनों के बीच कभी सिंगल्स मुकाबला नहीं हो सका क्योंकि रॉक ने माइकल्स से फाइट करने से मना कर दिया था।

स्टोन कोल्ड बनाम हल्क होगन

स्टोन कोल्ड और होगन का मुकाबला

स्टोन कोल्ड जब WCW में थे तभी उन्होंने दिखा दिया था कि वह कितने बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन WCW उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं कर रही थी। WWE आने के बाद स्टोन कोल्ड ने अपनी असली क्लास दिखाई और फिर उन्होंने हल्क होगन जैसे लेजेंड को चैलेंज किया। WWE ने इस मुकाबले की बजाय हल्क होगन को द रॉक से भिड़ा दिया तो वहीं स्टोन कोल्ड का मुकाबला स्कॉट हाल से कराया गया।

एजे स्टाइल्स बनाम शॉन माइकल्स

द फेनोमेनल वन बनाम हर्ट ब्रेक किड

पिछले साल जब शॉन माइकल्स WWE में वापस आए थे तो लगा था कि उनकी वापसी किसी बड़े मैच का संकेत हैं। माइकल्स को एक बार फिर रेसलमेनिया रिंग में देखने की अटकलें लगाई जा रही थीं और उनके विपक्षी के रूप में एजे स्टाइल्स का नाम सबसे ऊपर था। स्टाइल्स को TNA का शॉन माइकल्स कहा जाता था और इन दोनों के बीच मुकाबले को लेकर रेसलिंग जगत काफी उस्तुक था, लेकिन यह मुकाबला हो नहीं सका।