IPL: बिना खिताब जीते सबसे ज़्यादा मैच खेल चुके हैं ये पांच क्रिकेटर्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को विश्व की सबसे बेहतरीन टी-20 लीग माना जाता है।
इस लीग में दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं और कई क्रिकेटर्स तो ऐसे भी हैं जो लंबे समय से लीग का हिस्सा रहे हैं।
खिताब जीतने का सपना रखने वाले तमाम खिलाड़ियों का सपना अब तक पूरा नहीं हो सका है।
एक नजर बिना खिताब जीते सबसे ज़्यादा IPL मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स पर।
#1
कोहली ने खेले हैं बिना खिताब जीते सबसे ज़्यादा मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली पहले सीजन से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
कोहली ने अब तक 177 मैचों में 5,412 रन बनाए हैं और लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
वह सबसे ज़्यादा मैच खेलने के बावजूद IPL खिताब नहीं जीत सकने वाले खिलाड़ी हैं।
RCB के साथ कोहली अब तक तीन बार फाइनल गंवा चुके हैं और आखिरी बार 2016 में उन्हें फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी।
#2
मिस्टर 360 भी नहीं जीत सके हैं IPL
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स को IPL के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
शुरुआती तीन सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ बिताने के बाद डिविलियर्स RCB चले आए और यहीं के होकर रह गए हैं।
डिविलियर्स ने 154 मैचों में 4,395 रन बनाए हैं और तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विदेशी हैं।
हालांकि, अब तक उन्होंने खिताब नहीं जीता है और दो बार RCB के साथ फाइनल गंवा चुके हैं।
#3
दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, लेकिन नहीं जीत सके खिताब
लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दिल्ली के साथ करियर की शुरुआत की और 2011 में हैदराबाद चले गए।
2014 तक वहां रहने के बाद वह एक बार फिर दिल्ली लौट आए और तब से टीम के साथ बने हुए हैं।
147 मैचों में 157 विकेट लेकर लीग के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले मिश्रा अब तक IPL खिताब नहीं जीत सके हैं।
वह लीग में सबसे ज़्यादा तीन हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
#4
केवल एक बार फाइनल का सफर तय कर पाए हैं रहाणे
अजिंक्या रहाणे अब तक 140 IPL मैच खेल चुके हैं, लेकिन केवल एक बार ही उन्हें फाइनल में जाने का मौका मिला है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए 100 से ज़्यादा मैच खेलने वाले रहाणे ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के लिए खेलते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था।
रहाणे अब तक 3,820 रन बना चुके हैं, लेकिन उन्हें खिताब जीतने में सफलता नहीं मिली है।
#5
यूनिवर्स बॉस को भी नहीं मिली है खिताब जीतने में सफलता
कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ IPL करियर शुरु करने वाले क्रिस गेल ने RCB के साथ खूब सफलता हासिल की।
इसके अलावा वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं। 125 मैचों में 4,484 रन बना चुके गेल किसी भी टीम के साथ खिताब नहीं जीत सके हैं।
गेल के नाम लीग में सबसे ज़्यादा 326 छक्के लगाने और सबसे बड़ी नाबाद 175 रनों की व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।