WWE सुपरस्टार्स जिनका वजन 90 किलोग्राम से भी कम, लेकिन रिंग में मचाते हैं तहलका
जब भी हम रेसलिंग के बारे में बात करते हैं तो हमारे जेहन में लंबे-चौड़े कद काठी के रेसलर्स का नाम आने लगता है। हालांकि, प्रोफेशनल रेसलिंग में कई रेसलर्स ने साबित किया है कि केवल लंबा-चौड़ा शरीर ही रेसलिंग में सफलता नहीं दिला सकता है। कई ऐसे रेसलर्स रहे हैं जिन्होंने औसत शरीर के साथ भी शानदार सफलता हासिल की है। एक नजर WWE के 5 रेसलर्स पर जिनका वजन 90 किलोग्राम से कम है।
वजन है कम, लेकिन हैं रोप के बादशाह
रे मिस्टेरियो ने लगभग दो दशक का समय रेसलिंग रिंग में बिता दिया है और उनके करियर का ज़्यादातर समय WWE में ही बीता है। भले ही लंबाई और वजन में मिस्टेरियो अन्य सुपरस्टार्स की तरह भड़कीले नहीं हैं, लेकिन उन्होंने दिखाया है कि वह अपनी फुर्ती से किसी को भी हरा सकते हैं। मिस्टेरियो जैसा रस्सी का इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई दूसरा सुपरस्टार होगा।
फिलहाल रॉ में धूम मचा रहे हैं रिकोशे
रिकोशे को इसी साल रेसलमेनिया 35 के करीब मेन रोस्टर पर बुलाया गया था और पहले वह एलिस्टर ब्लैक के साथ टैग टीम में काम करते थे। हालांकि, सुपरस्टार शेकअप के दौरान उन्हें रॉ में भेज दिया गया और फिर शानदार पुश भी दी गई। रिकोशे ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी पर समोआ जो जैसे विशालकाय रेसलर को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती और खुद को मिल रही पुश को सही साबित किया।
NXT और 205 लाइव को अपनी सेवा देने वाले रेसलर
ब्रायन केन्ड्रिक WWE में चैंपियन भी रह चुके हैं। हालांकि, उनकी चैंपियनशिप की गिनती की जाती है या नहीं इस बात का कोई प्रमाण नहीं है। शॉन माइकल्स की अकादमी से ग्रेजुएट होने वाले केंड्रिक ने विश्व में अपना नाम बनाया और फिर वापस WWE लौट आए। उसके बाद से ही NXT और 205 लाइव पर ट्रेनर और परफॉर्मर का रोल अदा कर रहे हैं।
WWE चैंपियन के रूप में शानदार समय बिताने वाले रेसलर
डेनियल ब्रायन का WWE करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। चोट के कारण उन्हें रेसलिंग को अलविदा कह देना पड़ा था, लेकिन 3 साल बाद उन्होंने वापसी की। रिंग में ब्रायन की वापसी शानदार रही और वह WWE चैंपियन बने जिसके बाद उन्होंने लगातार अपनी चैंपियनशिप को बचाने के लिए अदभुत मैच लड़े। फिलहाल ब्रायन हील टर्न ले चुके हैं और टैग टीम मुकाबलों में अपना टैग टीग चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे हैं।
डीमन किंग के रूप में तहलका मचाने वाले रेसलर
फिन बैलर को हमेशा WWE के अगले महान रेसलर के रूप में देखा गया है क्योंकि वह किसी भी मैच में अपने शरीर को दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते हैं। डीमन किंग अवतार में बैलर का प्रदर्शन और भी शानदार हो जाता है क्योंकि डीमन कभी हारता नहीं है। अब तक के अपने सफर में बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत चुके हैं जिसे चोट के कारण उन्हें छोड़ना पड़ा था।