WWE: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया पर कभी मेन इवेंट मुकाबला नहीं लड़े
रेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा शो है और हर रेसलर चाहता है कि उसे इस शो पर मुकाबला लड़ने का मौका मिले। कंपनी भी यह चाहती है कि वह अपने सभी बड़े सुपरस्टार्स को इस शो में उतारे जिससे फैंस को ज़्यादा से ज़्यादा खुश किया जा सके। हालांकि, कंपनी के कुछ बहुत बड़े सुपरस्टार्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने रेसलमेनिया में मुकाबला तो लड़ा है, लेकिन कभी भी उन्हें मेन इवेंट मुकाबले में लड़ने का मौका नहीं मिला है।
रॉयल रंबल जीतकर भी नहीं मिला मेन इवेंट पर मौका
इस बात में कोई शक नहीं है कि रे मिस्टेरियो कंपनी के सबसे ज़्यादा चाहे जाने वाले रेसलर हैं, लेकिन उन्हें भी सबसे बड़े शो पर मौके नहीं मिले हैं। मिस्टेरियो उन रेसलर्स में से एक हैं जिन्हें रॉयल रंबल जीतने के बाद भी रेसलमेनिया को हेडलाइन करने का मौका नहीं दिया गया। रेसलमेनिया 22 पर मिस्टेरियो के मुकाबले को तीसरे नंबर पर रखा गया था। इसके अलावा भी उन्हें कभी रेसलमेनिया के मेन इवेंट पर मौका नहीं मिला।
नौ साल के करियर में कभी नहीं मिला मौका
सीएम पंक ने WWE में नौ साल का समय बिताया था और वह सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं। कंपनी के लिए काफी कुछ करने वाले पंक को कभी भी रेसलमेनिया के मेन इवेंट में लड़ने का मौका नहीं मिला। 2012 में लगा था कि उन्हें मौका दिया जाएगा, लेकिन उनके मैच को हॉलीवुड जा चुके पार्ट टाइमर द रॉक को दे दिया गया। 2014 में पंक ने कंपनी छोड़ दी थी।
हाल ऑफ फेमर को भी नहीं मिला मौका
रिक फ्लेयर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने लगभग चार दशक के करियर में दुनिया के लगभग हर रेसलिंग प्रमोशन पर अपना दबदबा कायम किया था। 1991 में रिक फ्लेयर ने पहली बार रेसलमेनिया पर फाइट की थी, लेकिन उनका मैच मेन इवेंट मुकाबला नहीं था। हल्क होगन के बिना किसी टाइटल वाले मुकाबले को फ्लेयर के रैंडी सैवेज के खिलाफ टाइटल वाले मुकाबले की जगह मेन इवेंट पर रखा गया था।
कंपनी के सबसे सफल रेसलर को भी नहीं मिला मौका
केन ने 20 साल से ज़्यादा का समय WWE टीवी पर बिताया था और वह कंपनी के सबसे सफल रेसलर्स में से एक हैं। यह काफी शर्मनाक है कि केन जैसे रेसलर को पूरे करियर में एक भी बार रेसलमेनिया के मेन इवेंट में लड़ने का मौका नहीं दिया गया। लगभग हर साल ही केन रेसलमेनिया में मेन इवेंट मुकाबला पाने के हकदार थे, लेकिन उन्हें एक भी बार यह मौका नहीं मिला।
एडि गुरेरो को भी नहीं दिया गया मौका
लोगों को लगता था कि एडि गुरेरो रेसलमेनिया मेन इवेंट पर जाने की क्षमता नहीं रखते हैं, लेकिन ब्रॉक लेसनर को हराकर उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया था। 2004 में भले ही गुरेरो ने रेसलमेनिया पर मुकाबला लड़ा था, लेकिन उस साल के मेन इवेंट मुकाबले में क्रिस बेनोइट ने फाइट की थी। 2005 में गुरेरो की मात्र 38 साल की उम्र में ही मौत हो गई और वह कभी मेन इवेंट पर नहीं लड़ सके।