
WWE: रेसलमेनिया पर महिला रेसलिंग में हुई टॉप-5 चीजों पर एक नजर
क्या है खबर?
पिछले कुछ सालों में WWE ने महिला डिवीजन को काफी ज़्यादा पुश दिया है और महिला रेसलर्स ने लगातार इसे सही साबित किया है।
इस साल WWE ने अपने सबसे बड़े शो रेसलमेनिया के मेन इवेंट में तीन महिला रेसलर्स को मौका देकर ऐतिहासिक कदम उठाया है।
34 साल के रेसलमेनिया इतिहास में अब तक महिला रेसलर्स ने काफी कुछ हासिल किया है। एक नजर महिला रेसलिंग के रेसलमेनिया टॉप-5 मोमेंट्स पर।
नाया जैक्स
नाया बनीं रॉ विमेंस चैंपियन
रेसलमेनिया 34 में उस समय की रॉ विमेंस चैंपियन अलेक्सा ब्लिस का सामना टाइटल मुकाबले में नाया जैक्स से हुआ।
नाया के सामने अलेक्सा काफी हल्की हैं और मुकाबले में वह साफ तौर पर दिखा भी।
कंपनी के सबसे बड़े स्टेज पर नाया ने अलेक्सा को हराते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप टाइटल जीता। इस जीत के बाद नाया भावनाओँ पर काबू नहीं रख सकीं वह रिंग में ही रोने लगीं।
चायना
रेसलमेनिया 17 पर चायना ने किया धमाका
WWE की सबसे मजबूत महिला रेसलर्स में से एक चायना ने रेसलमेनिया 17 में आइवरी के खिलाफ मुकाबला लड़ा।
इस मुकाबले में कहीं भी नहीं लगा कि आइवरी के पास चायना को हराने या फिर उन्हें दबाव में लाने की क्षमता है।
मुकाबला बिल्कुल एकतरफा लग रहा था और चायना खेल-खेल में मुकाबला जीत गई थीं। चायना ने सबसे बड़े स्टेज पर WWE विमेंस चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया था।
ट्रिश स्ट्रेटस
ट्रिश स्ट्रेटस ने जीता चैंपियनशिप मुकाबला
आज से 14 साल पहले WWE में महिला रेसलिंग इतना आगे नहीं था जितना कि आज के समय में है।
हालांकि, ट्रिश स्ट्रेटस उस समय भी महिला रेसलिंग को आगे ले जाने का काम कर रही थीं।
रेसलमेनिया 21 पर ट्रिश को विमेंस चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला था। ट्रिश ने पहले एक मेल रेसलर को रिंग से बाहर किया और फिर फीमेल रेसलर को हराकर चैंपियनशिप जीती।
रेसलमेनिया 34
विमेंस बैटल रॉयल की शुरुआत
पिछले 2-3 सालों में WWE ने महिला रेसलिंग को काफी गंभीरता से लिया है। महिलाओं को काफी मौके दिए गए हैं।
इसी कड़ी में पिछले साल रेसलमेनिया पर पहली बार विमेंस बैटल रॉयल मुकाबले की शुरुआत की गई थी।
इस मुकाबले में बैकी लिंच, नेओमी, नताल्या, साशा बैंक्स और भारत की कविता देवी जैसी सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था।
अंत में नेओमी ने बेली को एलिमिनेट करके पहला विमेंस बैटल रॉयल मुकाबला जीता था।
रोंडा राउज़ी
WWE को मिलीं रोंडा राउज़ी
पिछले ही साल रोंडा राउज़ी ने अपना WWE डेब्यू किया था और मात्र एक साल में ही उन्होंने रेसलिंग जगत में सनसनी फैला दी है।
रोंडा ने अपना डेब्यू WWE के सबसे बड़े स्टेज रेसलमेनिया पर किया था और ऐसा करने वाली वह कुछ गिने-चुने रेसलर्स में से एक हैं।
अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने ट्रिपल एच को जिस तरह मारा था उससे ही पता चल गया था कि वह महिला डिवीजन के लिए शानदार गिफ्ट हैं।