साल 2020 में ये पांच टेस्ट क्रिकेट मैच रहे सबसे यादगार
न्यूजीलैंड ने बे ओवल में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में पाकिस्तान को 101 रनों से हरा दिया। यह इस साल का आखिरी टेस्ट मैच था। कोरोना से प्रभावित साल 2020 में कुल 22 टेस्ट ही खेले जा सके, जिसमें से भारतीय टीम ने चार मुकाबले ही खेले। हर बार की तरह इस साल भी टेस्ट क्रिकेट में कुछ यादगार मुकाबले देखने को मिले। आइए एक नजर डालते हैं साल 2020 के पांच यादगार मुकाबलों पर।
जब पूरे दिन बल्लेबाजी कर मैच ड्रा करवाने में कामयाब हुआ श्रीलंका
जनवरी 2020 में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच हरारे में दूसरा टेस्ट खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स (107) की बदौलत 406 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 293 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी 247/7 पर घोषित करके श्रीलंका के सामने 361 का लक्ष्य दिया। पांचवे दिन कुशल मेंडिस (116*) ने जमकर बल्लेबाजी की और श्रीलंका मैच ड्रा करवाने में कामयाब हुआ। पूरे दिन खेलकर उन्होंने सिर्फ तीन विकेट खोए।
जब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में जीता मैच
जुलाई 2020 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच रोस बाउल में पहला टेस्ट खेला गया। जेसन होल्डर (6/42) की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड 204 रन ही बना सकी। जवाब में वेस्टइंडीज ने 318 रन बनाए। 114 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 320 रन बनाकर 200 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने ब्लैकवुड के 95 रनों की बदौलत चार विकेट से जीत हासिल की।
जब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया
अगस्त 2020 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जिसमें पहली पारी में पाकिस्तान ने शान मसूद (156) के शतक की मदद से 326 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 219 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कर पाकिस्तान को 169 रनों पर ही समेट दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे बटलर और वोक्स के अर्धशतक की मदद से हासिल किया।
एडिलेड टेस्ट में हारने के बाद भारत ने मेलबर्न में किया पलटवार
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम एक पारी में केवल 36 रन ही बना सकी थी। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट में उन्होंने पलटवार किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने 195 के स्कोर पर समेट दिया था। जवाब में भारत ने 326 रन बनाए जिसमें अजिंक्या रहाणे (112) और रविंद्र जडेजा (57) की शानदार पारियां खेली। दूसरी पारी में 131 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया 200 रन ही बना सकी। भारत ने आसानी से मैच जीत लिया।
जब खूब संघर्ष दिखाकर हारा पाकिस्तान
बे-ओवल टेस्ट में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 431 रन बनाए थे, जिसमें केन विलियमसन (129) ने सबसे अधिक योगदान दिया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम फहीम अशरफ (91) की बदौलत 239 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 180/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और पाकिस्तान को 373 रनों का लक्ष्य दिया था। पीछा करते हुए पाकिस्तान ने खूब संघर्ष दिखाया और मैच को आखिरी सत्र तक खींचा, लेकिन 271 पर टीम ऑलआउट हो गई।