ये हैं ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों द्वारा खेली गई पांच बेस्ट टी-20 इंटरनेशनल पारियां
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और वहां उन्हें तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। 2008 में खेले गए इकलौते टी-20 के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया में एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है। अब तक खेले तीन सीरीज में भारत ने एक जीता है और दो ड्रॉ रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन किया है। एक नजर ऑस्ट्रेलिया में टी-20 में भारतीयों द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर।
ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय की सबसे बड़ी टी-20 पारी
2016 दौरे के पहले टी-20 में ही विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी। 55 गेंदों में खेली गई कोहली की यह पारी ऑस्ट्रेलिया में टी-20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय की सबसे बड़ी पारी है। कोहली ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए और भारत को 188/3 के स्कोर तक पहुंचाया था। भारत ने 37 रनों से मुकाबला जीता था।
बारिश से प्रभावित मुकाबले में बरसे धवन
2018 में बारिश से प्रभावित पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर्स में 158/4 का स्कोर बनाया था। भारत को डकवर्थ-लुईस नियम से 174 रनों का लक्ष्य दिया गया था। ओपनर शिखर धवन ने 42 गेंदों में 76 रनों की जोरदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे। भारत ने 169/7 का स्कोर बना लिया था और चार रन से मुकाबला हार गए थे।
कोहली ने खेली नाबाद मैच जिताउ पारी
2018 में खेले गए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने सातवें ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे। हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने 41 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेलकर दो गेंद शेष रहते भारत को जीत दिलाई ती। कोहली की पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल थे।
रोहित ने दिलाई सधी शुरुआत
2016 में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 184/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन (42) ने 97 रनों की साझेदारी की थी। रोहित ने 47 गेंदों में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। भारत ने 27 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था जिसमें जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 2-2 विकेट लिए थे।
रैना ने दिलाई भारत को निर्णायक मुकाबले में जीत
2016 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वाटसन (124*) की बदौलत 197/5 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने 13वें ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए थे। 15वें ओवर में विराट कोहली (50) भी आउट हो गए और भारत को अंतिम 31 गेंदों में जीत के लिए 51 रन चाहिए थे। सुरेश रैना ने 25 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी।