यूरोपियन फुटबॉल: समर ट्रांसफर विंडो 2019 में अब तक की 5 बेस्ट साइनिंग्स पर एक नजर
फुटबॉल का समर ट्रांसफर विंडो चालू है और सभी टीमें नए खिलाड़ी खरीदने की कोशिश में लगी हुई हैं। कुछ बड़े क्लबों ने नए खिलाड़ी खरीदने के लिए अब तक काफी पैसा भी खर्च कर दिया है और उनकी कोशिश नए सीजन से पहले अपनी टीम को मजबूत करने की है। कई खिलाड़ी नए सीजन से पहले क्लब बदल चुके हैं। एक नजर समर विंडो की 5 बेस्ट साइनिंग्स पर।
मैड्रिड को बूस्ट करेंगे हजार्ड
रियल मैड्रिड ने इस सीजन ईडन हजार्ड को चेल्सी से 88.5 मिलियन पौंड की कीमत में खरीदा है। पिछले सीजन से ही मैड्रिड हजार्ड को अपने साथ जोड़ना चाहता था और इस बार वे कामयाब रहे। चेल्सी के लिए 352 मैचों में 110 गोल दागने और 6 खिताब जीतने वाले हजार्ड मैड्रिड के लिए शानदार साबित हो सकते हैं। मैड्रिड का अटैक रोनाल्डो के जाने के बाद से संघर्ष कर रहा है जिसको हजार्ड सुधार सकते हैं।
बार्सिलोना में मेसी के साथ शानदार जोड़ी बनाएंगे ग्रीज़मन
फ्रेंच फारवर्ड एंटोइने ग्रीज़मन को बार्सिलोना ने 107 मिलियन पौंड का रिलीज क्लॉज चुकाकर खरीदा है। एटलेटिको मैड्रिड के लिए 257 मैचों में 133 गोल दागने वाले ग्रीज़मन के पास ला-लीगा का अच्छा अनुभव है। बार्सिलोना में लियोनल मेसी, लुईस सुआरेज़ और एंटोइने ग्रीज़मन की तिकड़ी किसी भी डिफेंस को तहस-नहस कर सकती है। इसके अलावा बार्सिलोना के भविष्य के लिए भी ग्रीज़मन बेस्ट साइनिंग साबित हो सकते हैं।
फुटबॉल के नए स्टार बन सकते हैं होआओ फेलिक्स
19 वर्षीय पुर्तगाली युवा स्टार फेलिक्स को एटलेटिको मैड्रिड ने बेनेफिका से 113 मिलियन पौंड की बड़ी कीमत में खरीदा है। यह फुटबॉल इतिहास का पांचवा सबसे बड़ा ट्रांसफऱ है। पिछले ही सीजन बेनेफिका के लिए अपना सीनियर लेवल डेब्यू करने वाले फेलिक्स के पास स्टार खिलाड़ी बनने की क्षमता है। भले ही वह पूर्ण रूप के स्ट्राइकर नहीं हैं, लेकिन गेम पर अपना इम्पैक्ट डाल सकते हैं।
बायर्न के लिए बेहतरीन हो सकते हैं हर्नांडेज
बायर्न म्यूनिख ने 68 मिलियन पौंड में लुकास हर्नांडेज को एटलेटिको मैड्रिड से खरीदा है। 2018 में फीफा विश्व कप जीतने वाले लुकास लेफ्ट बैक और सेंटर बैक दोनों पोजीशन में खेल सकते हैं। वैसे तो बायर्न के पास डेविड अलावा के रूप में बेहतरीन लेफ्ट बैक खिलाड़ी है, लेकिन लुकास के रूप में उन्हें अच्छा बैकअप मिल गया है। लुकास ने एटलेटिको के लिए 110 मैच खेले थे।
यूनाइटेड ने खरीदा राइट बैक पर शानदार खिलाड़ी
मैनचेस्टर यूनाइटेड राइट बैक पोजीशन पर काफी संघर्ष कर रही थी। एश्ले यंग की उम्र काफी हो चुकी है और उनके खेल में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, इस ट्रांसफर विंडो में यूनाइटेड ने आरोन वान बिसाका को 55 मिलियन पौंड में क्रिस्टल पैलेस से खरीदा। बिसाका को प्रीमियर लीग के बेस्ट राइट बैक्स में से एक माना जाता है और यूनाइटेड के लिए वह इस सीजन सबसे महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।