Page Loader
WWE: 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना की 5 सबसे बेहतरीन राइवलरी

WWE: 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना की 5 सबसे बेहतरीन राइवलरी

लेखन Neeraj Pandey
Apr 11, 2019
02:45 pm

क्या है खबर?

जॉन सीना लंबे समय तक WWE का चेहरा रह चुके हैं और वह 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन भी हैं। इतना लंबा समय कंपनी में बिताने वाले सीना ने लगभग हर सुपरस्टार्स के साथ कभी न कभी फाइट जरूर किया है। कुछ सुपरस्टार्स के साथ सीना ने लंबे समय तक फाइट की है और शानदार राइवलरी कायम की है। जानें, WWE में सीना की 5 सबसे बेहतरीन राइवलरी के बारे में।

कर्ट एंगल

सीना को इतना बड़ा स्टार बनाने वाली राइवलरी

जॉन सीना की सबसे पहली राइवलरी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल से हुई थी। कंपनी के स्टार एंगल ने ओपन चैलेंज दिया जिसे युवा बॉडीबिल्डर सीना ने स्वीकार कर लिया। तब सीना को कोई नहीं जानता था, लेकिन सीना ने एंगल को रिंग में तमाचा जड़कर आगाज कर दिया था। आज भले ही सीना इतने मशहूर हो चुके हैं, लेकिन उन्हें इतना आगे लाने में एंगल के साथ उनकी राइवलरी ने काफी बड़ी भूमिका निभाई है।

बटिस्टा

सीना के साथ काफी भयानक राइवलरी रखने वाले सुपरस्टार

बटिस्टा काफी शानदार रेसलर थे, लेकिन उन्होंने एक दशक का समय जॉन सीना की छाया में बिताया था। खुद को सीना की छाया से निकालने के लिए बटिस्टा ने 2009 में सीना को चैलेंज कर दिया। इसके बाद से इन दोनों ने अनगिनत यादगार मुकाबले लड़े। बटिस्टा और सीना के बीच हुआ "I Quit" मुकाबला आज भी रेसलिंग फैंस को याद है तो वहीं लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबले में सीना द्वारा बटिस्टा को टेप लगाकर बांधना भी यादगार है।

एज

WWE में सीना की सबसे लेजेंड्री राइवलरी

एज के साथ राइवलरी ने सीना को जितना फायदा दिया है उतना शायद ही किसी राइवलरी ने दिया होगा। 2006 में मनी इन द बैंक के साथ इस राइवलरी की शुरुआत हुई जिसमें अनेकों यादगार मुकाबला लड़े गए। राइवलरी को इतना गंभीर बना दिया गया था कि एज ने सीना के घर में घुसकर उनके पिता पर भी हमला कर दिया था। दोनों के बीच कई खूंखार फाइट हुई जिसका फायदा एटीट्यूड एरा को मिला।

ब्रॉक लेसनर

सीना को सबसे बुरी तरह पीटने वाले सुपरस्टार

2002 में ब्रॉक लेसनर और जॉन सीना दोनों ही अपने करियर के शुरुआती दौर में थे और तभी इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। 2012 में एक बार फिर इस राइवलरी ने जन्म लिया और 2014 तक तो कई शानदार मुकाबले लड़े जा चुके थे। 2014 समरस्लैम में द बीस्ट ने सीना को 16 जर्मन सुपलेक्स लगाए थे और उन्हें उनके करियर की सबसे बुरी पिटाई दी थी। सीना बनाम लेसनर रेसलिंग फैंस को हमेशा याद रहेगा।

रैंडी ऑर्टन

सीना की सबसे बड़ी राइवलरी

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना दोनों ने ही अपना करियर एक साथ शुरु किया था और अपनी मेहनत के दम पर खुद को कंपनी का सितारा बनाया है। लंबे समय तक दोनों के बीच राइवलरी रही है जिसमें "I Quit" मुकाबला सबसे खूंखार था और दोनों रेसलर्स खून से भीगे थे। दोनों ने TLC मुकाबले भी लड़े थे और इस राइवलरी को सीना की सबसे बड़ी राइवलरी मानी जाती है क्योंकि वाइपर को सीना बिल्कुल पसंद नहीं हैं।