वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में अब तक भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए पांच बेहतरीन प्रदर्शन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ का पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के पास कुछ विध्वंसक बल्लेबाज हैं और उनसे हमेशा आतिशी बल्लेबाजी की उम्मीद रहती है। भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ यादगार प्रदर्शन किए हैं। एक नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों के पांच बेहतरीन प्रदर्शनों पर।
राहुल ने खेली अदभुत पारी
अगस्त 2016 में भारत और वेस्टइंडीज अमेरिका में टी-20 सीरीज़ खेल रहे थे। सीरीज़ के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने एविन लुईस (100) की बदौलत 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने पांच ओवर के अंदर रहाणे और कोहली के विकेट गंवा दिए थे। चौथे नंबर पर आए केएल राहुल ने 12 चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 51 गेंदों में नाबाद 110 रनों की पारी खेली, लेकिन भारत एक रन से मुकाबला हार गया था।
दीपक चहर का सबसे किफायती स्पेल
इसी साल भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी और सीरीज़ के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज दीपक चहर ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में ही एविन लुईस को पवेलियन लौटा दिया। चहर ने तीन ओवर में एक मेडन फेंकते हुए कुल चार रन खर्च किए और तीन विकेट चटकाए। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में किसी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट स्पेल है।
क्रुणाल पंड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन
टी-20 मुकाबलों में ऑलराउंडर खिलाड़ी की उपयोगिता काफी ज़्यादा होती है। बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले क्रुणाल पंड्या ने भी अपनी उपयोगिता 2016 में बखूबी दिखाई थी। पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम के लिए पंड्या ने अंत में 13 गेंदों में 20 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद उन्होंने 15.3 ओवर के मुकाबले में 3.3 ओवर फेंकते हुए 23 रन खर्च करते हुए दो विकेट भी चटकाए थे।
लखनऊ में आया रोहित का तूफान
भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में नवंबर 2018 में तूफान ला दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित के शतक की बदौलत 195 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। रोहित ने 61 गेंदों मेें 111 रनों की आतिशी पारी खेली और इस दौरान आठ चौके लगाने के अलावा सात लंबे-लंबे छक्के भी लगाए।
जब गब्बर ने की कैरेबियन गेंदबाजों की धुनाई
11 नवंबर, 2018 को चेन्नई में खेले गए टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे। निकोलस पूरन ने 25 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली थी। तीसरे ओवर में भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। हालांकि, शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से रन बनाए। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 62 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली।