Page Loader
WWE: 'द रॉक' के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन के पांच बेहतरीन मैच

WWE: 'द रॉक' के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन के पांच बेहतरीन मैच

लेखन Neeraj Pandey
Nov 26, 2018
06:19 pm

क्या है खबर?

काफी सारे लोगों ने ड्वेन जॉनसन को हॉलीवुड फिल्मों में काम करते हुए देखा होगा। उनकी उपस्थिति ही कई फ़िल्मों की सफलता की गारंटी होती है। हॉलीवुड में शानदार करियर से पहले ड्वेन जॉनसन WWE रिंग में 'द रॉक' के नाम से धमाल मचाते थे। रॉक ने WWE के लिए बहुत कुछ किया है और उन्होंने कई रेसलर्स के साथ कई यादगार मैच लड़े हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं रॉक के पांच बेहतरीन मैचों के बारे में।

रेसलमेनिया 17

द रॉक बनाम स्टोन कोल्ड

WWE के एटीट्यूड एरा के दौरान द रॉक और स्टोन कोल्ड दोनों ही काफी बड़े रेसलर थे। दोनों के बीच रेसलमेनिया का यह दूसरा मुकाबला था। इस मैच के लिए काफी लंबे समय तक बिल्डअप किया गया और अंत में मैच का रिजल्ट भी काफी शानदार रहा। हालांकि मैच का अंत कई लोगों के लिए हैरानी वाला था, क्योंकि स्टोन कोल्ड ने हील टर्न ले लिया था। एटीट्यूड एरा की समाप्ति भी इसी के साथ हुई थी।

वेन्जिएंस 2002

द रॉक बनाम द अंडरटेकर बनाम कर्ट एंगल

WWE इतिहास के तीन महान रेसलर अपने चरम पर थे और तीनों ने मिलकर इतिहास के सबसे बेहतरीन ट्रिपल थ्रेट मैचों में से एक प्रस्तुत किया। मैच की शुरूआत से लेकर अंत तक मुकाबला शानदार रहा। तीनों रेसलर्स ने फिनिशिंग मूव्स का इस्तेमाल किया और दर्शकों के लिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया था कि मैच कौन जीत रहा है। दर्शकों के मनोरंजन और उन्हें आश्चर्यचकित करने के लिहाज से यह मैच मास्टर क्लास था।

जजमेंट डे 2000

द रॉक बनाम ट्रिपल एच

यह तो लगभग सबको ही पता होगा कि एक घंटे तक लोगों का ध्यान खींचे ऱखना बेहद कठिन काम है, लेकिन सन् 2000 में जजमेंट डे पर ट्रिपल एच और द रॉक ने यह काम करके दिखाया था। हालांकि इसमें स्पेशल गेस्ट रेफरी शॉन माइकल्स ने भी थोड़ा सहयोग किया था। मैच में एक समय तो ट्रिपल एच ने रॉक को कुर्सी मारकर खुद को बाहर करवा लिया था, लेकिन अगले ही पल रॉक को पिन कर लिया।

नो मर्सी 2001

द रॉक बनाम क्रिस ज़ेरिको

द रॉक इसलिए सफल रेसलर थे, क्योंकि वे किसी भी स्थिति में खुद को ढालने की क्षमता रखते थे। इस मैच के दौरान रॉक ने खुद को ऐसी स्थिति में पाया था, जिसमें दर्शक क्रिस ज़ेरिको को जीतते हुए देखना चाहते थे। अंत में जब ज़ेरिको ने पिन करके WCW चैंपियनशिप जीता तो दर्शक पागल हो उठे थे। स्टेफनी मैकमैहन ने भी कोई ऐसी हरकत नहीं की जिससे कि मैच में कोई व्यवधान आ सके।

रॉयल रंबल 1999

द रॉक बनाम मिक फोली

यह मैच द रॉक और मिक फोली (मैनकाइंड) के लिए मशहूर मैचों में से एक है। दर्शकों को यह बात नहीं पच रही थी कि मैनकाइंड इस तरह के मैच कैसे हार सकते हैं। दोनों रेसलरों ने एक-दूसरे को माइक्रोफोन, स्टील स्टेप्स, रिंग बेल और सीढ़ियों से पीटा था। इन दोनों के बीच इस आक्रामक मैच में वास्तविक रेसलिंग मूव्स भी शामिल थे। रॉक ने माइक्रोफोन पर गाकर लोगों का मूड सही करने की कोशिश भी की थी।