IPL में धोनी द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में CSK के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है।
उन्होंने अब तक खेले 190 मैचों में 42.20 की औसत के साथ 4,432 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं।
विस्फोटक बल्लेबाजी और मैच फिनिश करने के लिए मशहूर धोनी ने IPL में कई यादगार पारियां खेली हैं।
एक नजर डालते हैं IPL में धोनी द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर।
#1
IPL में धोनी का सर्वोच्च स्कोर
पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 162 के लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK ने 28 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे।
कप्तान धोनी ने एक छोर से मोर्चा संभाल रखा था, लेकिन 19वें ओवर की समाप्ति तक स्कोर 136/7 हो चुका था।
48 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेलने वाले धोनी ने आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों पर 24 रन बना डाले, लेकिन आखिरी गेंद पर उनकी टीम एक रन से हार गई।
#2
KXIP के खिलाफ गरजा धोनी का बल्ला
IPL 2018 में KXIP के खिलाफ 198 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK ने 56 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की बदौलत नाबाद 79 रनों की पारी खेली।
उन्होंने पारी के 19वें ओवर में 18 रन जड़े जिसके बाद आखिरी ओवर में CSK को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे।
आखिरी ओवर में केवल 12 रन ही बन सके थे।
#3
RCB के खिलाफ टीम को संकट से निकाला बाहर
IPL 2011 में RCB के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 16वें ओवर में 79 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे।
धोनी एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 40 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की बदौलत नाबाद 70 रनों की पारी खेली।
उनकी टीम 128 रन ही बना सकी थी जिसे RCB ने क्रिस गेल (75*) की बदौलत 18 ओवर में हासिल करके मैच जीत लिया था।
#4
आखिरी तीन गेंदों में 16 रन बनाकर RPS को दिलाई जीत
IPL 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स को KXIP के खिलाफ जीत के लिए 173 रनों की जरूरत थी।
86 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी RPS की पारी को धोनी ने संभाला और 32 गेंदों में 64* रन बनाकर उन्हें चार विकेट से मैच जिताया था।
आखिरी ओवर में जीत के लिए 23 रन चाहिए थे और धोनी ने अक्षर पटेल की आखिरी तीन गेंदों पर एक चौके और लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया था।
#5
सनराइजर्स के खिलाफ दिलाई CSK को जीत
IPL 2013 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ CSK को जीत के लिए 160 रनों की जरूरत थी।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की और 37 गेंदों में नाबाद 67 रनों की पारी खेली।
धोनी ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए और अपनी टीम दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से मैच जिताया था।