
गेल और मैकुलम के शतकों के अलावा IPL की पांच बेस्ट पारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विदेशी खिलाड़ियों का खूब जलवा देखने को मिला है, लेकिन इस लीग ने भारत को भी कई बेहतरीन टैलेंट दिए हैं।
क्रिस गेल द्वारा खेली गई 175* रनों की पारी को शायद ही कोई भूला होगा तो वहीं टूर्नामेंट के पहले ही मैच में 12 साल पहले ब्रेंडन मैकुलम द्वारा बनाए गए 158 रन भी सबको याद होंगे।
एक नजर डालते हैं इन दो पारियों के अलावा IPL की पांच बेस्ट पारियों पर।
#1
जब 15वें ओवर में ही मुंबई पार कर गई 190 का स्कोर
IPL 2014 में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के पास प्ले-ऑफ में जाने का मौका था।
मुंबई को प्ले-ऑफ में जाने के लिए 190 रनों का लक्ष्य 14.3 ओवरों मेें हासिल करना था, लेकिन उन्होंने 61 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद कोरी एंडरसन ने 44 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाए जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल थे।
आदित्य तारे ने छक्का लगाकर मुंबई को क्वालीफाई कराया।
#2
मॉरिस की अदभुत बल्लेबाजी के बावजूद एक रन से हारी दिल्ली
IPL 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी।
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 16 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए। 11वें ओवर में 57 के स्कोर पर उनको चौथा झटका लगा।
इसके बाद क्रिस मॉरिस ने धुंआधार बल्लेबाजी करनी शुरु की और 32 गेंदों में 82 रन बना डाले।
मॉरिस ने आठ छक्के और चार चौके लगाए, लेकिन दिल्ली एक रन से हार गई।
#3
युवा पंत ने उड़ाई सनराइजर्स के गेंदबाजों की नींद
IPL 2018 में दिल्ली ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया तो ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में खूब निखार आया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली ने 43 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
पंत ने इसके बाद धुंआधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 63 गेंदों में नाबाद 128 रनों की पारी खेली।
इस दौरान पंत ने 15 चौके और सात छक्के लगाए। हालांकि, सनराइजर्स ने 18.5 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
#4
फाइनल में साहा ने खेली यादगार पारी
IPL 2014 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 30 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे।
विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 55 गेंदों में नाबाद 115 रनों की आतिशी पारी खेली। साहा ने अपनी पारी में 10 चौके और आठ छक्के लगाए।
हालांकि, मनीष पाण्डेय (94) की बदौलत KKR ने तीन विकेट से मुकाबला जीता और खिताब अपने नाम किया।
#5
IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने पाण्डेय
2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए IPL में मनीष पाण्डेय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपना IPL डेब्यू कर रहे थे।
डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मनीष ने 73 गेंदों में नाबाद 114 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल थे।
19 वर्षीय मनीष IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे और इस एक पारी ने उनके करियर को नई ऊंचाई देने का काम किया।