विश्व कप 2019: बल्लेबाज़ों द्वारा खेली गई पांच बेहतरीन पारियां, अकेले दम पर जिताया मैच
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और अब केवल तीन ग्रुप मुकाबले खेले जाने बाकी हैं।
9 जुलाई को पहला सेमीफाइनल खेला जाना है। अब तक सभी टीमों ने काफी बढ़िया क्रिकेट खेली है।
कुछ बल्लेबाजों ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीमों के लिए कुछ शानदार पारियां खेली हैं।
जानें इस विश्व कप में लगाए गए 5 सबसे शानदार शतकों के बारे में।
#1
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विलियमसन की मैच जिताउ पारी
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 242 का टार्गेट दिया था जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 12 रनों पर ही एक विकेट गंवा दिया।
केन विलियमसन एक छोर पर टिके हुए थे और इस बीच न्यूजीलैंड का स्कोर 32.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन था।
अंत तक क्रीज पर खड़े रहकर विलियमसन ने केवल अपना शतक ही पूरा नहीं किया बल्कि न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में छक्का लगाकर मैच भी जिताया।
#2
वेस्टइंडीज के खिलाफ शाकिब की धुंआधार पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 321 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 52 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया था।
शाकिब अल हसन ने क्रीज पर आते ही शॉट खेलने शुरु कर दिए थे और उन्होंने वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा।
मात्र 99 गेंदों में नाबाद 123 रनों की पारी खेलकर शाकिब ने लिटन दास (94*) के साथ मिलकर 41.3 ओवर में ही बांग्लादेश को मैच जिता दिया।
#3
विश्व कप 2019 में रोहित का पहला शतक
विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 227 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन का विकेट 13 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिया था।
रोहित ने एक छोर संभाले रखा और 144 गेंदों में 122 रनों की नाबाद मैच जिताउ पारी खेली।
भले ही रोहित के लिए काफी धीमी पारी थी, लेकिन यह उनके लिए सबसे यादगार शतक होगा।
#4
बेयरेस्टो की इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाली पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल सरीखे मुकाबले में उतरी इंग्लैंड को अपने ओपनर्स से शानदार आगाज की उम्मीद थी।
जॉनी बेयरेस्टो ने जेसन रॉय (60) के साथ पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी करके उनकी उम्मीदों को सही साबित किया।
रॉय के आउट होने के बाद भी बेयरेस्टो का कहर जारी रहा और उन्होंने 99 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 305 रनों का स्कोर खड़ा किया और 119 रनों से मुकाबला जीता।
#5
बाबर आज़म का पहला विश्व कप शतक
पाकिस्तान को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद जिंदा रखने के लिए न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 237 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 44 रनों पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे।
बाबर आज़म ने एक छोर पर सधी हुई बल्लेबाजी की और 127 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 6 विकेट से जीत दिला दी।