WWE: रिंग में भाईयों के बीच लड़े गए 5 बेहतरीन मुकाबले
WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन अपनी कंपनी में भाईयों को लड़ाने में भरोसा नहीं रखते हैं। वह हमेशा कोशिश करते हैं कि फाइट में रिश्ते बीच में ना आएं, लेकिन फिर वह खुद ही अपने बेटे और बेटी से लड़ जाते हैं। विंस को यह चीज पता है कि किसी भी शो को रोमांचक बनाने के लिए कुछ अप्रत्याशित करना जरूरी होता है। इसी क्रम में एक नजर WWE में भाईयों में हुई फाइट पर।
ब्रेट हार्ट बनाम ओवेन हार्ट
इस मुकाबले को बेस्ट पीपीवी मैच माना जाता है चाहे इसे रेसलमेनिया के हिसाब से देखें या फिर किसी अन्य पीपीवी के हिसाब से। ओवेन हार्ट को उस स्टोरीलाइन में रखा गया था जिसमें वह जलन रखने वाले भाई का रोल निभा रहे थे। अपने कैरेक्टर के दौरान ओवेन को यह साबित करना था कि वह ब्रेट को हराकर बेस्ट बन सकते हैं। रेसलमेनिया पर हुए मैच के दौरान ओवेन ने ब्रेट को हराया भी था।
मैट हार्डी बनाम जेफ हार्डी
मैट हार्डी और जेफ हार्डी दोनों ही WWE के काफी सफल रेसलर हैं और इनकी टीम कंपनी की सबसे सफल टैग टीम है। हालांकि, इन दोनों भाईयों को कंपनी आपस में भी लड़ा चुकी है। रॉयल रंबल में जेफ की वजह से मैट को टाइटल गंवाना पड़ा था। इसी को आधार बनाकर रेसलमेनिया 25 पर दोनों भाईयों को आपस में भिड़ा दिया गया और इस मुकाबले में मैट ने जीत हासिल की थी।
एडी गरेरो बनाम चावो गरेरो
रिश्ते के हिसाब से देखा जाए तो एडी और चावो गरेरो आपस में चाचा-भतीजा थे, लेकिन 3 साल तक साथ रहने के बाद उनका रिश्ता भाईयों जैसा हो गया था। 2004 रॉयल रंबल पर इन दोनों का मुकाबला कराया गया और उसके बाद भी इन लोगों में फाइट हुई। WWE चैंपियन बनने के बाद एडी ने चावो को बुरी तरह पीटा था।
डेडमैन बनाम केन
द अंडरटेकर और केन वास्तव में भाई नहीं हैं, लेकिन कंपनी ने उन्हें लंबे समय तक भाईयों के रूप में दिखाया था। 90 के दशक के ज़्यादातर WWE फैंस को लंबे समय तक भरोसा था कि केन और अंडरटेकर दोनों सगे भाई हैं। 1998 में पहली बार इन दोनों सुपरस्टार्स को पहली बार आपस में भिड़ाया गया था और उस मैच के दौरान रिंग के चारों तरफ आग जल रही थी।
एज बनाम क्रिस्चियन
भले ही ये दोनों केवल काम करने के लिए भाई थे, लेकिन वास्तव में ये दोनों एक ही साथ बड़े हुए थे। जैसे ही ये दोनों भाईयों की स्टोरीलाइन खत्म हुई कंंपनी ने उनके बीच पहला मैच कराया। भले ही उनका पहला मैच बहुत अच्छा नहीं गया, लेकिन रेबेलियन पर उनके द्वारा लड़ा गया स्टील केज मुकाबला बेहद शानदार रहा था। मुकाबले में एज ने जीत हासिल किया।