WWE के बाहर परफॉर्म करने वाली पांच शानदार महिला रेसलर्स
क्या है खबर?
पिछले 5-6 सालों से WWE महिला रेसलिंग के बढ़िया टैलेंट्स को देखने का अच्छा प्लेटफॉर्म बन गया है।
साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, बेली और असुका जैसी सुपरस्टार्स ने फिलहाल विमेन रोस्टर को फुल कर रखा है।
हालांकि, महिला रेसलिंग की हर शानदार टैलेंट को WWE अपने पास नहीं ला पाया है।
एक नजर डालते हैं उन पांच शानदार महिला रेसलर्स पर जिनके पास शानदार टैलेंट है, लेकिन वे WWE के बाहर परफॉर्म करती हैं।
टेसा ब्लैंकार्ड
लगातार नॉकआउट से टाइटल रिटेन करने वाली रेसलर
टेसा ब्लैंकार्ड का WWE के साथ नहीं होना काफी चौंकाने वाला है।
वह अभी 24 साल की ही हैं, टुली ब्लैंकार्ड उनके पिता हैं, उनके पास काफी टैलेंट है और फिलहाल विश्व की सबसे बेहतरीन महिला रेसलर्स में से एक हैं।
इम्पैक्ट रेसलिंग में उनका हालिया सफर काफी शानदार रहा था जहां उन्होंने नॉकआउट के साथ अपने टाइटल को लगातार बचाया था।
उन्होंने WWE में थोड़े समय काम भी किया है।
मायू इवातानी
जापान में अपना दबदबा कायम करने वाली रेसलर
हामू किमूरा भले ही स्टारडम हासिल करने वाली हालिया रेसलर हैं, लेकिन मायू इवातानी निश्चित रूप से प्रमोशन की दिग्गज हैं।
2011 से ही उन्होंने लगातार शानदार काम किया है और कई शानदार पीपीवी का हिस्सा रही हैं।
रिंग ऑफ ऑनर में उन्होंने विमेन ऑफ ऑनर टाइटल को अपने नाम किया था।
लूचा अंडरग्रााउंड में भी उन्होंने स्पेशल अपिएरेंस किया है और फिलहाल वह जापान में रहकर लगातार अपना दबदबा कायम किए हैं।
टेनिले डैशवुड
WWE के साथ सफलता हासिल कर चुकी रेसलर
WWE के साथ पहले काम कर चुकी टेनिले डैशवुड ने कंपनी के साथ काफी सफलता हासिल की थी।
एम्मा रिंगनेम के साथ फाइट करके उन्होंने NXT की पहली विमेंस चैंपियन टूर्नामेंट के फाइनल्स में जगह बनाई थी और फिर WWE नेटवर्क स्पेशल के लिए पेज के साथ शानदार मुकाबला लड़ा था।
2017 में उन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया और हाल ही में उन्होंने इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
प्रिसिला केली
फिलहाल इंडिपेंडेेंट सर्किट की सबसे युवा रेसलर
22 साल की प्रिसिला केली फिलहाल इंडिपेंडेंट सर्किट की सबसे युवा महिला रेसलर हैं।
अपने काफी छोटे करियर में ही उन्होंने काफी सफलता हासिल की है।
केली ने शाइन नोवा चैंपियनशिप जीती, WWE के दूसरे मी यंग क्लासिक में हिस्सा लिया और AEW ऑल आउट के बैटल रॉयल में सरप्राइज अपिएरेंस किया।
काफी सारे रेसलिंग फैंस ने उन्हें पेज के साथ कंपेयर करना शुरु कर दिया है।
निकोल मैथ्यूज
इंडिपेंडेंट सर्किट की सबसे अनुभवी रेसलर
इंडिपेंडेंट सर्किट पर फिलहाल निकोल मैथ्यूज के जितना अनुभव वाली दूसरी रेसलर शायद ही कोई होगी।
निकोल ने 2006 में ही रेसलिंग की शुरुआत की थी और अब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
उन्होंने किसी मेजर प्रमोशन के लिए अब तक निरंतरता के साथ काम नहीं किया है और यहां तक कि उन्होंने कभी रिंग ऑफ ऑनर या फिर इम्पैक्ट रेसलिंग के लिए भी परफॉर्म नहीं किया है।