कोरोना के बीच साल 2020 में खेले गए पांच बेस्ट क्रिकेट मैच
अन्य खेलों की ही तरह क्रिकेट पर भी कोरोना वायरस का व्यापक असर पड़ा है और इस साल खेल में काफी बाधाएं आई हैं। 100 दिन के ब्रेक के बाद जुलाई में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई थी। क्रिकेट की वापसी के बाद टीमों के बीच कई शानदार मुकाबले खेले गए हैं। एक नजर डालते हैं 2020 के पांच बेस्ट क्रिकेट मुकाबलों पर।
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को उनके घर में हराया
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के साथ क्रिकेट की वापसी हुई। पहले टेस्ट में इंग्लैंड को फेवरिट माना जा रहा था। हालांकि, वेस्टइंडीज ने पहली पारी में इंग्लैंड को 204 पर समेटते हुए सबको चौंका दिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 318 रन बनाए और फिर इंग्लैंड को दूसरी पारी में 313 के स्कोर पर समेट दिया। 200 के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने चार विकेट से जीत हासिल की थी।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया अंतिम टी-20
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया तीसरा और अंतिम टी-20 मेहमान टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला था। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरा टी-20 जीता था। अंतिम टी-20 में मोहम्मद हफीज (86) की बदौलत पाकिस्तान ने 190/4 का स्कोर खड़ा किया था। मुकाबला काफी करीबी हुआ और पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में 17 रन बचाकर सीरीज बराबर कर लिया था।
KXIP और DC के बीच सुपर ओवर तक गया मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई और सीजन का दूसरा ही मुकाबला सुपर ओवर में गया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157/8 का स्कोर खड़ा किया था। मयंक अग्रवाल (89) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब स्कोर बराबर ही कर सकी। कगीसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी के आगे KXIP सुपर ओवर में केवल दो रन बना सकी और DC ने मैच जीत लिया।
IPL के एक ही मैच में खेले गए दो सुपर ओवर
IPL 2020 में KXIP एक और बार सुपर ओवर खेलती दिखी और इस बार उन्हें लगातार दो सुपर ओवर खेलने पड़े थे। MI के खिलाफ 177 के स्कोर का पीछा करते हुए KXIP अंतिम ओवर में नौ रन नहीं बना सकी थी। सुपर ओवर में मोहम्मद शमी ने छह रन डिफेंड किए और दूसरा सुपर ओवर खेलना पड़ा जिसमें KXIP ने आराम से 12 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंड्या ने दिलाई ताबड़तोड़ जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में 195 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम बीच के ओवरों में रनों के लिए जूझती दिखी। हालांकि, बाद में शिखर धवन (52) ने कप्तान कोहली (40) के साथ टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। भारत को अंतिम पांच ओवरों में 54 रनों की दरकार थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या (22 गेंद 42 रन) और श्रेयष अय्यर (पांच गेंद 12 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी।