Page Loader
एशिया कप: भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए पांच सबसे रोमांचक मुकाबले

एशिया कप: भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए पांच सबसे रोमांचक मुकाबले

लेखन Neeraj Pandey
Jun 28, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच बेहद रोमांचक होता है और यदि यह किसी टूर्नामेंट का मुकाबला हो तो रोमांच और भी बढ़ जाता है। 1984 में शुरु हुई एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक 14 बार आमने-सामने आ चुकी हैं जिसमें आठ में भारत को तो वहीं पांच में पाकिस्तान को जीत मिली है। एक नजर डालते हैं एशिया कप में अब तक खेले गए भारत-पाकिस्तान के सबसे रोमांचक पांच मुकाबलों पर।

#1

पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता एशिया कप का पहला संस्करण

13 अप्रैल, 1984 को भारत ने पहली बार खेले गए एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 46 ओवरों में 188 रन बनाए। सुरिंदर खन्ना ने सबसे ज़्यादा 56 रन बनाए। स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 39.4 ओवर्स में 134 के स्कोर पर सिमट गई। रवि शास्त्री और रोजर बिन्नी ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट लिए।

#2

अंतिम ओवर में एक विकेट से जीता पाकिस्तान

2014 में रोहित शर्मा (56), अंबाती रायडू (58) और रविंद्र जडेजा (52) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत केवल 245/8 का स्कोर ही खड़ा कर सका। गेंदबाजी में तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद हफीज ने बल्लेबाजी में भी 75 रन बनाए। अंत में शाहिद अफरीदी ने 18 गेंदों में 34 रन बनाकर पाकिस्तान को एक विकेट से जीत दिलाई। अफरीदी ने अश्विन द्वारा फेंके गए पारी के अंतिम ओवर में लगातार दो छक्के लगाए।

#3

भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने

2018 के पहले ग्रुप स्टेज मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 43.1 ओवर्स में मात्र 162 के स्कोर पर ही सिमट गई। केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने तीन से भी कम की इकॉनमी के साथ सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट लिए। जवाब में रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) की बदौलत भारत ने 29 ओवरों में ही आठ विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।

#4

शोएब मलिक के दम पर पाकिस्तान ने दी भारत को मात

2004 में पहली बार पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ 300 का आंकड़ा छुआ था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 127 गेंदों में 143 रनों की बेहतरीन पारी खेली और पाकिस्तान ने 300/9 का स्कोर खड़ा किया। स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17 के स्कोर पर ही वीरेन्द्र सहवाग का विकेट गंवा दिया। सौरव गांगुली ने सबसे ज़्यादा 78 रन बनाए, लेकिन भारत 241/8 का स्कोर ही बना सका।

#5

हरभजन के छक्के से एक गेंद शेष रहते जीता भारत

2010 में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सलमान बट (74) और कामरान अकमल (51) के अर्धशतकों की बदौलत 267 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गौतम गंभीर (83) और एमएस धोनी (56) ने भारत के लिए अच्छी बल्लेबाजी की और पारी को संभाले रखा। हरभजन सिंह (15*) ने दो छक्के लगाते हुए 15 रन बनाए और एक गेंद शेष रहते हुए भारत को तीन विकेट से जीत दिलाई।