WWE की उन 5 महिला रेसलर्स पर एक नजर जिन्हें बेहद कम मौके दिए गए
रेसलिंग फैंस को विमेंस डिवीजन में कई बार निराशा देखने को मिली है। ट्रिश स्ट्रेटस, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर जैसी शानदार महिला रेसलर्स हमें देखने को मिली हैं। हालांकि, इन महिला रेसलर्स को मेन इवेंट पर देखते-देखते हम भूल गए कि इनके पीछे कितनी महिला रेसलर्स का पूरा करियर बेकार चला गया। हर महिला रेसलर को मेन इवेंट पर जाने का मौका नहीं मिलता। एक नजर उन 5 महिला रेसलर्स पर जिन्हें बेहद कम मौके दिए गए।
महान रेसलर की पुत्री को नहीं मिले हैं मौके
जिम्मी स्नूका रेसलिंग जगत का काफी बड़ी नाम हैं। उन्होंने तीन दशक से ज़्यादा के समय तक कई रेसलिंग प्रमोशन पर फाइट किया था। WWE में जिम्मी का कद काफी बड़ा था, लेकिन उनकी पुत्री टमिना स्नूका को WWE में ज़्यादा मौके नहीं मिले हैं। 2010 से ही WWE में मौजूद टमिना को मेन रोस्टर पर बढ़िया मैच लड़ने को नहीं मिले हैं। यहां तक कि उन्हें एजे ली की बॉडीगार्ड के तौर पर भी इस्तेमाल किया गया है।
लगातार संघर्ष कर रही हैं ब्रूक
30 वर्षीया डाना ब्रूक ने 2013 में NXT डेब्यू किया था और तीन साल तक वहां पर फाइट की। ब्रूक को NXT में भी मिड कार्डर के तौर पर ही इस्तेमाल किया जा रहा था। 2016 में मेन रोस्टर पर भेजे जाने के बाद वह रॉ में हैं, लेकिन यहां भी उन्हें मौके नहीं दिए गए हैं। लगभग छह साल से ज़्यादा का समय कंपनी में बिता चुकने के बाद भी ब्रूक अब तक एक भी टाइटल नहीं जीती हैं।
मौका नहीं मिलने के कारण रेसलिंग छोड़ने पर हुईं मजबूर
2011 में कैमरन ने WWE के डिवाज सर्च प्रोग्राम में हिस्सा लिया था, लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाई थीं। लगभग छह साल तक कैमरन ने WWE की कई फाइट में हिस्सा लिया, लेकिन उन्हें कभी भी ढंग से इस्तेमाल नहीं किया गया। कैमरन को कंपनी में नई आई पेज़ के खिलाफ लगातार तीन मुकाबले हराए गए और फिर धीरे-धीरे उन्हें इस्तेमाल किया जाना बिल्कुल बंद कर दिया गया।
केवल एक साल में ही कंपनी ने कर दिया रिलीज
सारा ली ने 2015 में टोटल इनफ प्रतियोगिता जीती थी जिसके बाद उन्हेें WWE ने साइन किया था। हालांकि, NXT में ट्रेनिंग करने और NXT डेब्यू करने के बाद भी उन्हें कंपनी ने एक साल में ही रिलीज कर दिया था। फिलहाल सारा ली इंडिपेंडेंट सर्किट में अपना भाग्य आजमाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह WWE में ज़्यादा दिन रहना डिजर्व करती थीं। एक साल में ही सारा जैसी रेसलर को रिलीज किया जाना समझ से परे है।
पूरे करियर को मजाक बना दिया गया
2011 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद समर ने कंपनी के साथ ट्रेनिंग शुरु की थी। 2014 तक वह NXT में रहीं और वहां उन्हें फाइट करने का मौका मिला, लेकिन उन्हें मौके काफी सीमित मिले थे। इसी बीच में उन्हें फैंडागों का डासिंग पार्टनर भी बना दिया गया था। कुल मिलाकर 2016 में कंपनी छोड़ने से पहले उनका रेसलिंग करियर मजाक बन चुका था। फिलहाल वह इंडिपेंडेंट सर्किट में भाग्य आजमा रही हैं।