भारत बनाम इंग्लैंड: बिना दर्शकों के खेले जाएंगे चेन्नई में होने वाले पहले दो टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अगले महीने की शुरुआत से टेस्ट सीरीज शुरु होनी है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाने हैं और कोरोना ब्रेक के बाद यह भारत में होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संकेत दिए थे कि सीरीज में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की छूट दी जाएगी। हालांकि, अब साफ हो गया है कि पहले दो टेस्ट में दर्शक नहीं आ सकेंगे।
चेन्नई में दर्शकों को आने की नहीं मिलेगी छूट- TNCA सेक्रेटरी
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के सेक्रेटरी आरएस रामासामी ने कंफर्म कर दिया है कि चेन्नई में होने वाले पहले दो टेस्ट दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हमें BCCI से निर्देश मिले हैं कि दर्शकों को आने की अनुमति नहीं मिलेगी। यहां तक कि प्रेस को भी अनुमति नहीं मिलेगी। हम नहीं जानते कि भविष्य में BCCI क्या निर्णय लेगी। फिलहाल के लिए सब बंद दरवाजे के पीछे है।"
होस्टिंग फीस में बढ़ोत्तरी नहीं करेगी BCCI
मैच होस्ट करने के लिए BCCI स्टेट एसोसिएशन को दी जाने वाली फीस में कोई बढ़ोत्तरी नहीं कर रही है। फिलहाल एसोसिएशन को एक मैच होस्ट करने के लिए 2.5 करोड़ रूपये की फीस मिलती है। हालांकि, दर्शकों के नहीं आने पर एसोसिएशन को लगभग एक करोड़ रूपये की गेट रिसिप्ट का नुकसान होगा। सीरीज का पहला मैच 05 फरवरी से खेला जाना है और दोनों टीमें 27 जनवरी को चेन्नई पहुंच जाएंगी।
लीला पैलेस में रुकेंगी दोनों टीमें
TNCA सेक्रेटरी ने बताया कि दोनों टीमें लीला पैलेस में रुकेंगी और पूरे होटल को ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने आगे बताया, "होटल में कोई अन्य मेहमान नहीं होंगे। सभी को क्वारंटाइन और बॉयो-बबल प्रोटोकॉल फॉलो करने होंगे। केवल खिलाड़ियों और कोचिंग स्टॉफ को ही नहीं बल्कि टेस्ट में शामिल रहने वाले सभी लोगों को प्रोटोकॉल फॉलो करने होंगे। यहां आते ही सभी का टेस्ट होगा और फिर मैच शुरु होने से पहले दो और टेस्ट किए जाएंगे।"
50 प्रतिशत दर्शकों को छूट देने पर हो रहा है विचार- BCCI ऑफिशियल
टाइम्स ऑफ इंडिया के एक मुताबिक एक BCCI ऑफिशियल ने PTI को बताया कि वर्तमान समय में वे चार टेस्ट मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की छूट देने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "BCCI चेन्नई और अहमदाबाद के क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बात कर रही है और साथ उन राज्यों की हेल्थ अथॉरिटी से भी बात चल रही है।" फिलहाल दोनों राज्यों में आ रहे कोरोना मामलों पर भी नजर रखी जा रही है।