LOADING...
भारत बनाम इंग्लैंड: 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की छूट दे सकती है BCCI

भारत बनाम इंग्लैंड: 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की छूट दे सकती है BCCI

लेखन Neeraj Pandey
Jan 21, 2021
02:13 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वापस भारत आ चुकी है। अगले महीने के पहले हफ्ते से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु करनी है। कोरोना ब्रेक के बाद यह भारत में खेली जाने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस सीरीज के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की छूट दे सकती है।

बयान

50 प्रतिशत दर्शकों को छूट देने पर हो रहा है विचार- BCCI ऑफिशियल

टाइम्स ऑफ इंडिया के एक मुताबिक एक BCCI ऑफिशियल ने PTI को बताया कि वर्तमान समय में वे चार टेस्ट मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की छूट देने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "BCCI चेन्नई और अहमदाबाद के क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बात कर रही है और साथ उन राज्यों की हेल्थ अथॉरिटी से भी बात चल रही है।" फिलहाल दोनों राज्यों में आ रहे कोरोना मामलों पर भी नजर रखी जा रही है।

TNCA

TNCA कर रहा फैंस को आने देने से इंकार

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने साफ किया है कि वे चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैचों में दर्शकों को नहीं आने देंगे। TNCA के एक ऑफिशियल ने ANI से कहा, "हम दर्शकों को नहीं आने देंगे। सीरीज में आगे क्या होता है यह BCCI और ECB का निर्णय होगा। सीरीज के पहले दो मैचों में कोई दर्शक नहीं होंगे। क्रिकेट प्रेमियों को अपने चहेते खिलाड़ियों को टीवी पर ही देखना होगा।"

Advertisement

अन्य देश

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आने लगे हैं दर्शक

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होम सीरीज के सभी मैचों में दर्शकों को मैदान में आने की छूट दी थी। परिस्थितियों के हिसाब से दर्शकों की संख्या में कटौती की गई थी, लेकिन हर मैच में दर्शक मैदान में थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने भी अपने मैचों में दर्शकों को मैदान में आने दिया था। हालांकि, भारत में ऐसा कर पाना बेहद कठिन होगा क्योंकि यहां अब भी कोरोना के मामले अधिक हैं।

Advertisement

IPL 2021

IPL में दर्शकों की मौजूदगी के लिए अभी से BCCI को करना होगा प्रयास

BCCI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण को भारत में ही आयोजित कराना चाहती है। इससे पहले इंग्लैंड की यह सीरीज उनके लिए हर तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा। दरअसल BCCI लगातार दूसरा IPL खाली मैदान में नहीं कराना चाहेगी क्योंकि इससे उन्हें और फ्रेंचाइजियों को काफी नुकसान हो रहा है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में सोशल डिस्टेंसिंग करने में भी दिक्कत नहीं आएगी।

Advertisement