पहला टी-20: मथीशा पथिराना ने भारत के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका दूसरा और भारत के खिलाफ पहला ही 4 विकेट हॉल रहा।
हालांकि, मैच में वह थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन उनके विकेटों की बदौलत ही भारतीय टीम और बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही पथिराना की गेंदबाजी?
पथिराना ने भारत को 150 रन के कुल स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (58) के रूप में तीसरा झटका देकर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए हार्दिक पांड्या (9), रियान पराग (7) और श्रषभ पंत (49) को भी अपना शिकार बनाया और पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने पारी में अपने कोटे के 4 ओवरों में 10 की इकॉनमी से 40 रन खर्च करते हुए ये सभी सफलताएं अर्जित की।
करियर
कैसा रहा है पथिराना का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
पथिराना ने साल 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
वह अब तक इस प्रारूप में 10 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 10 पारियों में 15.50 की औसत और 8.45 की इकॉनमी से कुल 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। भारत के खिलाफ यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।