Page Loader
DRS के बिना खेला जा सकता है बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे

DRS के बिना खेला जा सकता है बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे

लेखन Neeraj Pandey
Jan 18, 2021
10:20 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 20 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है और इस सीरीज में डिसीजन रीव्यू सिस्टम (DRS) का उपयोग किया जाना है। हालांकि, सीरीज का पहला वनडे DRS के बिना ही खेला जा सकता है। क्रिकबज के मुताबिक DRS में काम आने वाले इंजीनियर की लंदन से आने और बांग्लादेश के कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने के चलते अनुपलब्धता के कारण पहले मैच में तकनीकी का उपयोग मुश्किल है।

आइसोलेशन

सरकारी आइसोलेशन में बिताने होंगे पहले चार दिन

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मीडिया कमेटी के चेयरमैन जलाल युनुस ने क्रिकबज को बताया कि DRS के लिए इंजीनियर लंदन से आने वाला है। उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि इंग्लैंड के कोविड प्रोटोकॉल में 14 में से पहले चार दिन आपको आइसोलेशन में बिताने होते हैं। चार दिन आपको सरकारी आइसोलेशन में बिताना होगा।" आपको बता दें कि सीरीज शुरु होने से पहले ही वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

बयान

समय से नहीं आ सका इंजीनियर तो पहले मैच में नहीं होगा DRS- युनुस

युनुस ने आगे बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिख दिया है और साथ ही मामले को देखने के लिए कोविड अथॉरिटी को भी अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा, "देखना होगा कि अब क्या होता है। यदि हम समय पर इंजीनियर को लाने में कामयाब रहते हैं तो फिर 20 तारीख को DRS रहने में कोई दिक्कत नहीं होगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर DRS की समस्या को पहले मैच के बाद खत्म किया जा सकेगा।"

अंपायर

विदेशी अंपायर लाने के लिए BCB स्वास्थ्य मंत्रालय से मांग रहा छूट

टेस्ट सीरीज में रिचर्ड केटलब्रग अंपायरिंग करने वाले थे, लेकिन अब वह उपलब्ध नहीं होंगे। BCB ने उनकी जगह रिचर्ड इलिंगवर्थ को लाने का निर्णय लिया है और उन्हें कोरोना पीरियड में छूट दिलाने के लिए स्वास्थय मंत्रालय को पत्र भी लिखा है। एक BCB ऑफिशियल ने कहा, "टेस्ट सीरीज के लिए एक विदेशी अंपायर को लाया जाएगा। हमने उन्हें छूट दिलाने के लिए आवेदन किया है, लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए अभी हमारे पास काफी समय है।"

शाकिब अल हसन

15 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे शाकिब

20 से 25 जनवरी के बीच दोनों देश के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है। पहले दो मैच 20 और 22 जनवरी को ढाका तथा तीसरा मैच 25 जनवरी को चटगांव में खेला जाना है। वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम घोषित कर दी है और 15 महीने बाद शाकिब अल हसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते दिखेंगे। 03 से 15 फरवरी के बीच दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।