
2023 तक खेलना चाहते हैं आरोन फिंच, कहा- विश्व कप फाइनल खेलकर होना चाहता हूं रिटायर
क्या है खबर?
लिमिटेड ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक ने उन्हें फायदा पहुंचाया है।
फिंच का कहना है कि इस ब्रेक के बाद वह अपने भविष्य पर पुनः विचार कर रहे हैं। वह अपने करियर की समाप्ति बड़े स्टेज पर करना चाहते हैं और उनका सपना 2023 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में खेलने का है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
2023 विश्व कप फाइनल खेलने का लक्ष्य है- फिंच
SEN रेडियो ने फिंच को कोट करते हुए लिखा कि उनका आखिरी दिन फिलहाल भारत में होने वाला 2023 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल है।
उन्होंने आगे कहा, "यह मेरा लक्ष्य है और मैं इस पर अमल करूंगा। यह ऐसी चीज पर जिस पर मेरी निगाह लंबे समय से थी, लेकिन कोरोना ब्रेक ने इसे कंफर्म करने का काम किया है। 36 का होकर यदि मैं फिट रहा तो जरूर ऐसा कर पाउंगा।"
इच्छा
लगातार तीन ICC इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया को लीड करना चाहते हैं फिंच
33 साल के फिंच का कहना है कि पांच महीने के इस ब्रेक ने उन्हें भरपूर मौका दिया है और अब वह 2021 से 2023 तक लगातार तीन ICC इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया को लीड करने की इच्छा रखते हैं।
उन्होंने कहा, "जो खिलाड़ी साल के 10-11 महीने क्रिकेट खेलने और यात्रा करने में बिताते थे के लिए यह ब्रेक दिमाग को फ्रेश करने वाली रही। ब्रेक के कारण अब मुझे पुश नहीं करना पड़ेगा।"
करियर
ऐसा रहा है फिंच का करियर
2011 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे फिंच ने अब तक 126 वनडे, 61 टी-20 और पांच टेस्ट खेले हैं।
उन्होंने वनडे में 41.03 की औसत के साथ 4,882 रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।
टी-20 में उन्होंने 38.25 की औसत से 1,989 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च (172) व्यक्तिगत पारी खेली है।
इंग्लैंड दौरा
छह महीने बाद मैदान पर लौटने को तैयार है ऑस्ट्रेलिया
मार्च की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने मैदान पर वापसी करने वाली है।
तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड का दौरा करना है।
दौरे की शुरुआत 04 सितंबर को होगी और इसका आखिरी मैच 16 सितंबर को खेला जाएगा।
इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 21 सदस्यीय टीम भी घोषित कर दी है।
जानकारी
इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
सीन एबॉट, एस्टन अगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, मार्नश लाबूशेन, नॉथन ल्योन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिली मेडेरिथ, जोश फिलिपे, डेनिएल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्र्यू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैंपा।
शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यकाल
पहला टी-20: 04 सितंबर, साउथहैम्पटन।
दूसरा टी-20: 06 सितंबर, साउथहैम्पटन।
तीसरा टी-20: 08 सितंबर, साउथहैम्पटन।
पहला वनडे: 11 सितंबर, मैनचेस्टर।
दूसरा वनडे: 13 सितंबर, मैनचेस्टर।
तीसरा वनडे: 16 सितंबर, मैनचेस्टर।