IPL 2023 फाइनल: CSK को मिला संशोधित लक्ष्य, अब 15 ओवर में बनाने होंगे 171 रन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए हुए GT ने 20 ओवर में 214/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में CSK ने 3 गेंदों का ही सामना किया था कि बारिश आ गई। इससे खेल को रोक दिया गया। अब CSK को डकवर्थ लुईस (DLS) के तहत 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया है।
4 ओवर का होगा पावरप्ले
DLS के तहत मिले संशोधित लक्ष्य के अनुसार, अब CSK को 15 ओवर में 171 रन बनाने होंगे। पावरप्ले 4 ओवर का होगा और एक गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर फेंक सकेगा। ऐसे में अब बारिश के बाद CSK के लिए मुश्किल और बढ़ गई है।
कल भी बारिश के कारण नहीं हुआ था मुकाबला
CSK का स्कोर अभी 3 गेंदों पर 4 रन है। रुतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर और डेवोन कॉनवे खाता खोले बिना ही क्रीज पर मौजूद हैं। फाइनल मुकाबला अब 12 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा। मैच 15 ओवर का खेला जाएगा। CSK को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने होंगे। पॉवरप्ले 4 ओवर का होगा और हर गेंदबाज 3 ओवर करेंगे। इससे पहले बारिश के कारण रविवार को मैच स्थगित करना पड़ा था।
बारिश से बाधित हुआ मुकाबला
रिजर्व डे पर भी बारिश आने पर कौन होगा विजेता?
अगर रिजर्व डे भी पूरी तरह से धुल जाता है, तो लीग चरण में उच्च स्थान हासिल करने वाली टीम को विजेता माना जाएगा। GT ने लीग चरण में 10 मुकाबले जीते थे और शीर्ष स्थान हासिल किया था। ऐसे में बारिश के कारण मैच धुल जाने की स्थिति में GT को विजेता मान लिया जाएगा। बता दें कि CSK की टीम लीग चरण में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।
GT ने CSK को दिया था 215 रनों का लक्ष्य
फाइनल मुकाबले में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। यह IPL फाइनल के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। GT से साई सुदर्शन ने 96 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उनके अलावा रिद्धिमान साहा ने 54 रनों का योगदान दिया। CSK की ओर से मतीशा पथिराना ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके बाद CSK की पारी शुरू होते ही बारिश ने बाधा डाल दी।
इस खबर को शेयर करें