Page Loader
लॉर्ड्स के मैदान पर 11 जून से खेला जाएगा WTC 2023-25 का फाइनल मुकाबला
11 जून से खेला जाएगा WTC 2023-25 का फाइनल मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@ICC)

लॉर्ड्स के मैदान पर 11 जून से खेला जाएगा WTC 2023-25 का फाइनल मुकाबला

Sep 03, 2024
02:45 pm

क्या है खबर?

इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का तीसरा चक्र खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है। ऐसी खबर है कि WTC 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11 जून से खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए 16 जून को रिजर्व डे भी रखा गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान किया है। बता दें कि अंक तालिका की शीर्ष 2 टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं।

रिपोर्ट 

लॉर्ड्स में खेला जाएगा फाइनल 

ICC के मुताबिक, WTC का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह लगातार तीसरा मौका होगा, जब इंग्लैंड में इसका फाइनल खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम शुरुआती दोनों चक्र में उपविजेता रही है। सॉउथहैम्पटन में खेले गए पहले चक्र के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद ओवल में खेले गए दूसरे चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से शिकस्त दी थी।

बयान 

टिकटों की बहुत अधिक मांग होगी- ज्योफ एलार्डिस

ICC के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने उम्मीद जताई कि फाइनल के लिए टिकटों की खूब मांग रहने वाली है। एलार्डिस ने कहा, "ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल क्रिकेट कैलेंडर में सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक बन गया है और हमें 2025 संस्करण की तारीखों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह टेस्ट क्रिकेट की बढ़ती मांग का प्रमाण है, जो दुनिया भर के प्रशंसकों को आकर्षित करता है। टिकटों की बहुत अधिक मांग होगी।"

तालिका 

लगातार तीसरे चक्र के फाइनल में पहुंचने का दावेदार है भारत 

भारतीय टीम ने फिलहाल WTC 2023-25 में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है। शीर्ष पर मौजूद भारत के अब 68.51 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था और कंगारू टीम 62.50 प्रतिशत अंक के साथ अपना दूसरे स्थान पर बनी हुई है। तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के 50 प्रतिशत अंक है। कीवी टीम ने 3 टेस्ट जीते हैं और इतने ही हारे हैं।

उपलब्धि 

ऑस्ट्रेलिया के बाद ये उपलब्धि हासिल करना चाहेगा भारत 

अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ऐसी इकलौती टीम है, जिसने ICC के सभी टूर्नामेंट के खिताब अपने नाम किए हैं। कंगारू टीम ने सर्वाधिक 6 बार वनडे विश्व कप जीता है। इसके अलावा रिकी पोंटिंग की कप्तानी में टीम 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी (2006 और 2009) जीत चुकी है। साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच की कप्तानी में टी-20 विश्व कप जीता है। भारतीय टीम WTC के तीसरे चक्र को जीतकर ऑस्ट्रेलिया के साथ शामिल हो सकती है।