एशेज सीरीज: मेलबर्न में हटाई गई पाबंदियां, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में आ सकते हैं 1,00,000 दर्शक
क्या है खबर?
एशेज सीरीज शुरु होने से पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। विक्टोरिया के अधिकारियों ने घोषणा की है कि गुरुवार से लोगों के इकट्ठा होने पर लगाए गए प्रतिबंध समाप्त कर दिए जाएंगे।
इसका सीधा अर्थ है कि मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 1,00,000 दर्शक आ सकते हैं। स्टेडियम में दर्शकों की संख्या पर लगाई गई रोक अब हटने वाली है।
बयान
लोगों के इकट्ठा होने पर नहीं है अब कोई रोक- अधिकारी
विक्टोरिया के प्रीमियर डेनिएल एंड्रूज ने कहा कि अब किसी तरह की रोक नहीं रही है और अब एक जगह लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी हटा दी गई है।
उन्होंने आगे कहा, "चाहे मेलबर्न में 1,00,000 लोग इकट्ठा हों या फिर एक छोटे ग्रुप में लोग बार में जमा होकर बीयर का लुत्फ ले रहे हों। यह एक ऐसा कोविड नॉर्मल होगा जिसे विक्टोरिया के लोगों ने तैयार किया है।"
पिछला महीना
पिछले महीने तक 80 प्रतिशत लोगों को लाने की थी तैयारी
पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अधिकारी मेलबर्न टेस्ट में 80 प्रतिशत दर्शकों को लाने की तैयारी में लगे हैं। उस समय कहा गया था कि टिकटों की बिक्री 80 प्रतिशत संख्या को दिमाग में रखकर की जाएगी।
मेलबर्न 260 दिनों के लॉकडाउन से बाहर आ चुका है और लगभग 90 प्रतिशत जनसंख्या पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी है। वैक्सीनेशन के कारण ही पाबंदियां हटाई जा रही हैं।
पर्थ
पर्थ में होने वाले टेस्ट पर बरकरार है संशय
मेलबर्न टेस्ट के लिए मैदान में उन्हीं दर्शकों को आने की इजाजत मिलेगी जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली होगी। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है और इसी कारण पर्थ टेस्ट फिलहाल संशय में दिख रहा है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ वर्कर्स के बीच लगातार बात जारी है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पर्थ में मुकाबला कराने में परेशानी सामने नहीं आएगी।
शेड्यूल
ऐसा है एशेज का पूरा कार्यक्रम
एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट होगा।
इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में आयोजित होगा। वहीं सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाएगा। बता दें चौथा टेस्ट सिडनी में और अंतिम टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा।