
IPL से सस्ते हैं FIFA विश्व कप के ग्रुप-स्टेज मैचों के टिकट
क्या है खबर?
इस साल के अंत में कतर में FIFA विश्व कप खेला जाना है, जिसके लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। इस बीच दिलचस्प बात यह है कि FIFA विश्व कप के ग्रुप-मैच के टिकट की कीमत, IPL 2022 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की टिकटों के कीमत से कम है।
बता दें विश्व कप टिकटों के बिक्री के पहले दौर में भारत, टिकट के लिए अप्लाई करने वाले देशों में सातवें स्थान पर था।
जानकारी
IPL के मुकाबले विश्व कप फाइनल की टिकट महज 10 हजार रुपये ज्यादा महंगी
फुटबाल के महासंग्राम में स्पेन और जर्मनी के बीच होने वाले लीग-मैच के लिए 250 कतरी रियाल (भारतीय मुद्रा में लगभग 5,211 रुपये) चुकाने होंगे जबकि वानखेड़े में एक IPL मैच के लिए मीडियम लेवल के टिकटों की कीमत, विश्व कप के मुकाबले लगभग दोगुनी है।
FIFA विश्व कप फाइनल के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 45,828 रुपये होगी, जो IPL मैच के सबसे महंगे टिकटों से महज 10 हजार रुपये ज्यादा है।
बयान
भारत के लोग फुटबाल के प्रति भी जुनूनी- जॉन पार्कर
आधिकारिक FIFA पार्टनर बीएच हॉस्पिटैलिटी के जॉन पार्कर ने कहा है की, "भारत प्रथम श्रेणी के फुटबाल समर्थकों की श्रेणी में है। हम सभी भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी के बारे में जानते हैं लेकिन मुझे लगता है कि वहां के लोग फुटबाल के प्रति भी जुनूनी हैं।"
कतर ने स्थानीय लोगों के लिए ग्रुप-स्टेज टिकट की कीमत बहुत कम रखी गई है। स्थानीय दर्शक सिर्फ 40 कतरी रियाल (834 रुपये) देकर ग्रुप-स्टेज के मैच देख सकेंगे।
जानकारी
ग्रुप-स्टेज के टिकट हुए सस्ते, फाइनल के टिकट हुए महंगे
कतर में होने वाले विश्व कप के लिए भले ही ग्रुप-स्टेज के टिकट सस्ते हुए हैं, उसी तरह फाइनल के टिकट महंगे होते गए हैं। रूस में हुए पिछले विश्व कप में सबसे महंगा टिकट 83,509 रुपये का था, जबकि कतर में फाइनल मुकाबले की टिकट इससे लगभग 40,000 रुपये महंगी है।
कुछ मामलों में पिछले विश्व कप की तुलना में कीमतों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।
कुल टिकट
विश्व कप के लिए कुल 30 लाख टिकट उपलब्ध
FIFA विश्व कप ग्रुप-स्टेज मैच के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 5,211 रुपये तय है।
विश्व कप फाइनल के सबसे महंगे टिकट की कीमत 1,22,032 रुपये है। बता दें फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाना है।
FIFA विश्व कप के लिए कुल 30 लाख टिकट उपलब्ध है, जिसमें फैंस के लिए 20 लाख जबकि FIFA और उसके सहयोगियों के लिए 10 लाख टिकट हैं।