FIFA विश्व कप: अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच होगा पहला सेमीफाइनल, जानिए जरुरी बातें
अर्जेंटीना की टीम 14 दिसंबर (बुधवार) को कतर के लुसैल स्टेडियम में FIFA विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ भिड़ेगी। अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया था। वहीं क्रोएशिया पांच बार की विश्व कप विजेता ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। क्रोएशिया ने टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीता था। आइए इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले से जुड़ी जरूरी जानकारी पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमें पिछले 30 वर्षों में पांच बार आमने-सामने हुई हैं। 1994 में खेला गया पहला फ्रेंडली मैच ड्रॉ रहा था। वहीं क्रोएशिया ने 2006 में 3-2 से और अर्जेंटीना ने 2014 में 2-1 से जीत हासिल की थी। 1998 के विश्व कप में क्रोएशिया ग्रुप स्टेज में अर्जेंटीना से 1-0 से हार गई थी। दोनों टीमें 2018 में रूस में फिर आमने-सामने थी। जहां क्रोएशिया ने अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को ग्रुप स्टेज में 3-0 से हरा दिया था।
अर्जेंटीना का इस विश्व कप में ऐसा रहा सफर
ग्रुप स्टेज के पहले मैच में अर्जेंटीना के साथ बड़ा उलटफेर हुआ। सऊदी अरब से मेसी की टीम 2-1 से हार गई, लेकिन इसके बाद टीम एक भी मैच नहीं हारी। दूसरे मैच में अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से हराया। वहीं आखिरी ग्रुप मैच में पोलैंड पर 2-0 से जीत दर्ज की। राउंड ऑफ-16 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर वे क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, जहां उन्होंने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
क्रोएशिया का इस विश्व कप में सफर
इस विश्व कप में क्रोएशिया की टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है। ग्रुप स्टेज के पहले मैच में मोरक्को के खिलाफ टीम ने ड्रॉ खेला था। वहीं दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हराया। बेल्जियम के खिलाफ तीसरा मैच भी क्रोएशिया ने ड्रॉ खेला। राउंड ऑफ-16 में जापान को क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने 4-2 से हराया था।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
लियोनल मेसी ने इस विश्व कप में चार गोल दागे हैं, वहीं दो गोल में इस दिग्गज खिलाड़ी ने असिस्ट किया है। क्रोएशिया की टीम को इस खिलाड़ी से बचकर रहना होगा। लुका मोड्रिक क्रोएशिया के कप्तान हैं। ब्राजील के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी ने पेनल्टी में गोल किया था। 37 साल का ये स्टार खिलाड़ी कमाल का मिडफील्डर है। वे अपने साथी खिलाड़ियों को शानदार पास देने के लिए जाने जाते हैं।
कब और कहां देखें मैच?
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 14 दिसंबर को 12:30AM से खेला जाएगा, यानी 13 दिसंबर की देर रात यह मैच देख सकेंगे। इस मुकाबले को आप जियो सिनेमा ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं।