Page Loader
FIFA अवार्ड्स 2023: कब और कहां लाइव देख सकेंगे पुरस्कार समारोह?
फीफा बेस्ट अवार्ड्स सेरेमनी से जुड़ी अहम बातें (फोटो: ट्विटर/@FIFAcom)

FIFA अवार्ड्स 2023: कब और कहां लाइव देख सकेंगे पुरस्कार समारोह?

Feb 27, 2023
04:07 pm

क्या है खबर?

FIFA द्वारा हर साल दिए जाने वाले साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला फुटबॉलर के पुरस्कारों की रात फिर आ गई है। 2022 के लिए अवार्ड की घोषणा होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है और टॉप-3 की घोषणा हो चुकी है। पुरुष खिलाड़ियों की लिस्ट में लियोनल मेसी, किलियन एम्बाप्पे और करीब बेंजेमा को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस पुरस्कार समारोह लाइव प्रसारण किया जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

पुरस्कार समारोह का आयोजन फ्रांस में होना है और इसका लाइव प्रसारण भारतीय फैंस FIFA के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और जियोसिनेमा पर देख सकेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 27 फरवरी को भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे से होनी है। महिलाओं में इंग्लैंड की बेथ मीड, अमेरिका की एलेक्स मोर्गन और स्पेन की एलेक्सिया पुटेलास को शॉर्टलिस्ट किया गया है। एम्बाप्पे और मेसी FIFA विश्व कप फाइनल में खेले थे जिसमें मेसी की टीम चैंपियन बनी थी।