Page Loader
मुकेश कुमार ने टेस्ट डेब्यू के 7 दिन बाद किया वनडे डेब्यू, बनाया यह खास रिकॉर्ड
मुकेश कुमार ने किया वनडे डेब्यू (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

मुकेश कुमार ने टेस्ट डेब्यू के 7 दिन बाद किया वनडे डेब्यू, बनाया यह खास रिकॉर्ड

Jul 27, 2023
08:59 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच केंसिंग्टन ओवल में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को वनडे डेब्यू किया। 20 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था। मुकेश सबसे कम दिनों में टेस्ट के बाद वनडे डेब्यू करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 25 नवंबर, 1981 को वनडे और 27 नवंबर, 1981 को टेस्ट डेब्यू किया था।

आंकड़े

भरत और नीलेश ने 7 दिन के अंतराल में किया टेस्ट और वनडे डेब्यू

थिरुमलाई शेखर ने 21 जनवरी, 1983 को वनडे डेब्यू किया था और ठीक दो दिन बाद यानी 23 जनवरी को टेस्ट डेब्यू किया था। उनके अलावा भरत अरुण और नीलेश कुलकर्णी ने 7 दिन के अंतराल में टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था। भरत ने 17 दिसंबर, 1986 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और 24 दिसंबर को वनडे डेब्यू किया था। नीलेश ने 26 जुलाई, 1997 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और 2 अगस्त को टेस्ट डेब्यू किया था।